Advertisment

FAQs About Oral Sex: ओरल सेक्स से जुड़े सवालों के जबाब जानिए

ओरल सेक्स को लेकर हमारे समाज में बहुत सारे स्टिगमा और टैबू मौजूद हैं। कुछ लोग इसे गंदा समझते हैं, कुछ लोगों को लिए यह डिस्गस्टिंग है या फिर यह सेफ नहीं है लेकिन यह सिर्फ प्लेजर का एक तरीका है जिसे आप अपने पार्टनर की कंसेंट के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Oral Sex

(Image Credit: Freepik)

FAQs About Oral Sex: ओरल सेक्स को लेकर हमारे समाज में बहुत सारे स्टिगमा और टैबू मौजूद हैं। कुछ लोग इसे गंदा समझते हैं, कुछ लोगों को लिए यह डिस्गस्टिंग है या फिर यह सेफ नहीं है लेकिन यह सिर्फ प्लेजर का एक तरीका है जिसे आप अपने पार्टनर की कंसेंट के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं। यह कोई जेंडर स्पेसिफिक नहीं है। कोई भी जेंडर अपने पार्टनर को ओरल सेक्स दे सकता है या उनसे ले सकता है। अगर आप इसे बिना प्रोटेक्शन के कर रहे हैं तो यह आपके लिए रिस्की हो सकता है। आज हम ऐसी ही ओरल सेक्स से जुडी बातों के ऊपर बात करेंगे और कुछ जरूरी सवालों के जवाब भी जानेंगे-

Advertisment

ओरल सेक्स से जुड़े सवालों के जबाब जानिए 

ओरल सेक्स क्या है?

यह एक सेक्सुअल एक्टिविटी है जो वेजाइनल सेक्स से अलग होती है। इसमें जेनिटल और एनस को स्टिम्युलेट करने के लिए माउथ, टंग और लिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक नेचुरल प्रोसेस है. जब आप वल्वा, वजाइना या फिर क्लिटोरिस पर ओरल सेक्स देते हैं तब इसे कनिलिंगस (Cunnilingus) कहा जाता है और जब आप इसे पेनिस के साथ करते हैं तब इसे फ़ेलेटियो (Fellatio) क्यों कहा जाता है। इसके साथ ही एनस के साथ सेक्स करने पर इसे एनीलिंगस (Anilingus) कहा जाता है। 

Advertisment

क्या ओरल सेक्स से STI का खतरा नहीं होता है?

यह कहना बिल्कुल गलत होगा की ओरल सेक्स से STI नहीं हो सकती। आप इससे प्रभावित हो सकते हैं। आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूर रखना चाहिए। ओरल सेक्स में सकिंग (Sucking) और लिंकिंग (Licking) शामिल होती हैं। इससे फ्लूइड एक्सचेंज हो सकते हैं जिसके कारण आपको STI हो सकती है। ऐसे में आपको कंडोम का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही आप डेंटल डैम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके मुंह में अल्सर है तब भी आपको ओरल सेक्स नहीं करना चाहिए।  अगर आप सेफ्ली सेक्स नहीं करते हैं तब एचपीवी, जेनिटल हर्पीस, क्लैमाइडिया, गोनोरिया और हेपेटाइटिस आदि के खतरे में सकते हैं। 

ओरल सेक्स से आप प्रेग्नेंट हो सकते हैं?

Advertisment

यह बिल्कुल भी संभव नहीं है कि आप ओरल सेक्स से प्रेग्नेंट हो सकते हैं जब तक आप वेजाइनल सेक्स नहीं करते हैं। जब तक आपका स्पर्म वजाइना में इंटर नहीं करता है तब तक आप प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं।

ओरल सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट इस्तेमाल करना सेफ है?

ओरल सेक्स के दौरान सलाइवा नेचुरल लुब्रिकेंट की तरह काम करता है। अगर आप अपने सेक्स को ज्यादा कंफर्टेबल बनाना चाहते हैं तब आप लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप 'वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट' का ही इस्तेमाल करें जो खास तौर पर ओरल सेक्स के है। इन्हें आप कंडोम और सेक्स टॉयज के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आयल बेस्ड लुब्रिकेंट की बात करें तो यह ओरल सेक्स के लिए सेफ नहीं होते हैं। इसके साथ ही इन्हें अंतर्ग्रहण (Ingest)करना भी पॉसिबल नहीं होता है। सिलिकॉन बेस्ड लुब्रिकेंट में ओडोर होता है और इसका टेस्ट भी अच्छा नहीं होता है। इसलिए आप इन्हें भी अवॉयड करें। 

Advertisment

क्या ओरल सेक्स करने से वर्जिनिटी चली जाती है?

Planned Parenthood के अनुसार, "वर्जिनिटी का मतलब कोई फिक्स नहीं है। हर किसी के अनुसार वर्जिनिटी का मतलब अलग हो जाता है। अगर आपके अनुसार वर्जिनिटी का मतलब यह है कि आपने कभी सेक्स नहीं किया है तो ओरल सेक्स करने से आपकी वर्जिनिटी चली जाती है क्योंकि तब आपने सेक्स कर लिया है और इसका सही जवाब आपके ऊपर ही निर्भर करता है"। 

ओरल सेक्स के दौरान हाइजीन कितना जरूरी है?

Advertisment

ओरल सेक्स के दौरान आपको अपनी हाइजीन का जरूर ध्यान रखना चाहिए। आपको दिन में दो बार फ्लोराइड टूथपेस्ट से ब्रश करना चाहिए और रेगुलर डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए। अगर आपके मुंह में अल्सर है तो आपको ओरल सेक्स नहीं करना चाहिए और  डेंटल डैम का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही शुगर और स्मोकिंग को भी अवॉइड करना बहुत जरूरी है। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

FAQs About Oral Sex Oral Sex STI sucking Cunnilingus Fellatio
Advertisment