Advertisment

FAQs About Lubrication: लुब्रिकेशन से जुड़े इन सवालों के जबाब जानिए

लुब्रिकेंट आपके सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। इनका इस्तेमाल करना आप सेक्स के दौरान पेन और फ्रिक्शन को कम कर सकता है।आप इन्हें अपनी हर सेक्सुअल एक्टिविटी में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके सेक्स को ज्यादा मजेदार और सहज बनाते हैं।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
lubrication

(Image Credit: Women's Health)

FAQs About Lubrication: लुब्रिकेंट आपके सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। इनका इस्तेमाल करना आप सेक्स के दौरान पेन और फ्रिक्शन को कम कर सकता है। अगर आपको वेजाइनल ड्राईनेस की समस्या है या कुछ महिलाओं को मेनोपॉज के बाद सेक्स में समस्या आ रही है तो वो लोग लुब्रीकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें अपनी हर सेक्सुअल एक्टिविटी में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके सेक्स को ज्यादा मजेदार और सहज बनाते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो लुब्रीकेंट से जुड़े हुए हैं। 

Advertisment

लुब्रिकेशन से जुड़े इन सवालों के जबाब जानिए

लुब्रिकेंट क्या होते हैं?

यह एक तरह की जेल या फिर लिक्विड होता है जिससे सेक्स के दौरान फ्रिक्शन कम होती है। लुब्रिकेंट को हर तरह की सेक्सुअल एक्टिविटी में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे वेजाइनल, ओरल और एनल सेक्स। इसके साथ ही आप इन्हें मास्टरबेशन या फिर सेक्स टॉयज पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लुब्रिकेंट्स कई तरह की वैरायटी में आते हैं जैसे वॉटर बेस्ड, ऑयल बेस्ड ओर सिलिकॉन बेस्ड। 

Advertisment

इन्हें इस्तेमाल कैसे किया जाता है?

लुब्रिकेंट को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इन्हें आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे पेनिस, वजाइना और ओरल। इसके अलावा आप डेंटल डैम या फिर कंडोम पर भी यूज़ कर सकते हैं। यह ज्यादा मैटर नहीं करता है कि आप इनका इस्तेमाल कहां कर रहे हैं। यह आपको हर तरीके से अच्छा ही महसूस करवाएंगे। जब बात कंडोम और सेक्स टॉयज की आती है तब आप नॉन ऑयल बेस्ड लुब्रीकेंट का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ ही यह आपके सेक्स को ज्यादा कंफर्टेबल बनाता है। आपको सेक्स के दौरान फ्रिक्शन और पेन कम महसूस होती है। आप अपने पार्टनर से भी पूछ सकते हैं कि कहां पर इनका इस्तेमाल सही रहेगा। 

लुब्रिकेटेड कंडोम के साथ भी इन्हें इस्तेमाल करना जरूरी है?

Advertisment

इससे  कंडोम (Condom)के साथ लुब्रिकेंट इस्तेमाल करने से आपका STI होने का खतरा और भी कम हो जाता है क्योंकि इससे कंडोम को जल्दी फटने का डर नहीं रहता हैं। हमेशा ही कंडोम के लिए वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप ऑइल बेस्ड लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करेंगे इससे आपका कंडोम वीक हो सकता है। जब बात लुब्रिकेटेड कंडोम की आती है तब भी आप लुब्रिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि चीजें ज्यादा आसान हो जाए। आप लुब्रिकेंट को कंडोम के बाहर भी लगा सकते हैं या फिर थोड़ा सा बीच में भी या फिर आप अपने पेनिस पर भी इसको अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे ही आप फीमेल कंडोम के साथ भी कर सकते हैं। अगर आपको लग रहा है कि लुब्रिकेटेड फीमेल कंडोम को  ज्यादा लुब्रिकेशन की जरूरत है तब आप अपनी इच्छा के अनुसार लुब्रिकेंट को अप्लाई कर सकते हैं। 

क्या हमारी बॉडी खुद भी लुब्रिकेंट प्रोड्यूस करती है?

वजाइना नेचुरल लुब्रिकेंट प्रोड्यूस करता है जो सेक्सुअल एक्टिविटीज में बहुत मदद करता है। Medical News Today के अनुसार, जब कोई व्यक्ति सेक्सुअली अराउज्ड होता है तब वजाइना ज्यादा लुब्रिकेशन प्रोड्यूस करता है। यह लुब्रिकेशन वजाइना में फ्रिक्शन को कम करता है, जिससे सेक्स के दौरान आराम बढ़ता है और दर्द या जलन की भावना कम होती है।

Advertisment

ओरल सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी हां, ओरल सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसके लिए आपको ध्यान रखना पड़ेगा कि आपको किस तरह का लुब्रिकेंट इस्तेमाल करना है। वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट को ओरल सेक्स के लिए यूज़ किया जा सकता है लेकिन सिलिकॉन बेस्ड और ऑइल बेस्ड लुब्रीकेंट को अवॉइड ही करना चाहिए वॉटर बेस्ड लुब्रिकेंट में वो लुब्रिकेंट चुनने चाहिए जो स्पेसिफिकली ओरल सेक्स (Oral Sex) के लिए बने हैं। 

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

condom Oral Sex Lubrication FAQs About Lubrication
Advertisment