White Hair's: आज कल बहुत कम उम्र में ही सफ़ेद बालों की समस्या होने लग जाती है। बच्चे हों या बूढ़े या फिर जवान व्यक्ति सबके बाल सफेद हो रहे हैं। इसका कारण पल्यूशन, गलत लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खाना है। लेकिन इसके ठीक होने के उपाय बहुत कम मात्रा में उपलब्ध हैं। सफ़ेद बालों को काला बनाने के लिए बाजार में कुछ मेहँदी और हेयर कलर उपलब्ध होते हैं लेकिन उनसे हमारे बाल कुछ समय के लिए ही काले होते हैं और बाद वे और भी ज्यादा अनहेल्दी और खराब हो जाते हैं।
जानिए सफ़ेद बालों को काला करने के लिए घरेलू उपाय
1. आलमंड ऑयल
सफ़ेद बालों को काला बनाने के लिए आप अपने बालों और स्कैल्प में आलमंड ऑयल से मसाज कर सकते हैं। बादाम के तेल से बालों की रेगुलर मसाज करने से आपके बालों की जड़ों में न्यूट्रीशन वैल्यू बढ़ती है। जिसके कारण आपके बालों के सफ़ेद होने की संभावना कम हो जाती है और आपके बाल स्वस्थ और मजबूत हो जाते हैं।
2. प्याज का रस
सफेद बालों को काला करने के लिए प्याज के रस को भी काफ़ी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप एक प्याज का रस निकाल लें और इससे अच्छी तरह से अपने बालों की स्कैल्प पर मसाज करें। आधे घण्टे के बाद अच्छी तरह से धो लें। प्याज का रस आपके बालों की ग्रोथ में भी फायदेमंद साबित होता है साथ ही साथ यह बालों को काला बनाने में भी हेल्पफुल माना जाता है।
3. करी पत्ता
बालों को काला बनाने के लिए करी पत्ता भी एक अच्छा घरेलू और फायदेमंद नुस्खा हो सकता है। कुछ लोगों की मानें तो करी पत्ता बालों को उनके नेचुरल कलर में वापस लाने में काफ़ी कारगर है। करी पत्ते को कोकोनट ऑयल में बॉइल करके छानकर रोज आप अपने बालों की मसाज कर सकते हैं। आप इसके पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट बनाकर भी बालों में लगा सकते हैं। कुछ टाइम के बाद आप इसे अच्छी तरह धो लें। जिससे आपके बालों को काला बनाने में हेल्प मिलेगी।
4. आंवला
बालों के लिए आंवला बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बालों को ब्लैक करने वाले गुण मौजूद होते हैं। आंवले का सेवन आप इसके जूस, पाउडर या ऑयल से रूप में कर सकते हैं। आंवले के तेल को सीधे बालों में लगा सकते हैं और स्कैल्प मसाज भी कर सकते हैं। इसे आप हिना (मेहंदी) में मिक्स करके भी लगा सकते हैं।
5. कॉफ़ी और ब्लैक टी
कहा जाता है कि कॉफी और ब्लैक टी बालों को काला बनाए रखने में सहायक होती हैं। कॉफ़ी और ब्लैक टी दोनों बॉइल करके ठंडा होने के बाद आप अपने बालों में लगाकर कुछ समय बाद ठंडे पानी या शैम्पू से वॉश कर लें। ये आपके बालों को काला रखने में आपकी हेल्प कर सकते हैं।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।