सभी के चेहरे पर बाल होते हैं और यह एक सामान्य बात है। लेकिन कई बार ये बाल हमारी सुंदरता को कम कर देते हैं। क्या आप भी अपने चेहरे के अनचाहे बालों से परेशान हैं? ऐसे में, जाहिर है कि आप अपने चेहरे से बाल हटाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती होंगी। कई बार ये उपाय आपके लिए सही साबित होते होंगे, लेकिन कई बार दर्दनाक। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपको दर्द भी न हो और आपका काम कम बजट में हो जाए तो आज हम आपको चेहरे के बाल हटाने के लिए उन Facial Hair रिमूवल क्रीम के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से न ही आपको दर्द होगा और न ही आपका ज्यादा खर्चा होगा। आईये जानते हैं-
Facial Hair हटाने के लिए 5 बेस्ट हेयर रिमूवल क्रीम
1. Hair Vanish (WOW)
यह क्रीम भी चेहरे के बालों को हटाने के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप आसानी से और कम समय में अपने चेहरे पर मौजूद बालों को हटाना चाहती हैं तो आपको वाओ की हेयर वैनिश क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह क्रीम आपके Facial Hair को हटाने के साथ-साथ बालों की ग्रोथ भी कम करता है । इस क्रीम के रेगलर इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होने लगती है। इस क्रीम की कीमत 369 है।
2. Elimination- Natural Hair Inhibitor
इस क्रीम को खासतौर पर चेहरे पर मौजूद बालों को हटाने के लिए बनाया गया है। अगर आप अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से परेशान है तो आपको इस क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह क्रीम आपकी स्किन को स्मूद करने के साथ-साथ हेयर फ्री बना देगी। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपको किसी भी प्रकार का कोई दर्द नहीं होगा। आपको यह क्रीम ऑनलाइन या मार्केट में भी मिल जाएगी। इस क्रीम की कीमत 799 है।
3. Fairness Naturals (Fem)
इस क्रीम का इस्तेमाल हर स्किन टाइप की महिलाएं कर सकती हैं। यह क्रीम एवोकाडो ऑयल और मुलेठी का मिश्रण है। यह क्रीम काफी बजट फ्रेंडली है। इसके अलावा यह क्रीम आपको आसानी से किसी भी शॉप पर मिल जाएगी। इतना समझ लीजिये कि यह क्रीम आपके Facial Hair हटाने के लिए एकदम बेस्ट है।
4. Rose Fragrance Hair Removal Cream (Nair)
इस क्रीम का इस्तेमाल हर स्किन टाइप की महिलाएं कर सकती हैं। यह क्रीम एवोकाडो ऑयल और मुलेठी का मिश्रण है। यह क्रीम काफी बजट फ्रेंडली है। इसके अलावा यह क्रीम आपको आसानी से किसी भी शॉप पर मिल जाएगी। इतना समझ लीजिये कि यह क्रीम आपके Facial Hair हटाने के लिए एकदम बेस्ट है।