Health Benefits Of Puffed Rice: जानें मुरमुरे खाने के 5 स्वास्थ्य लाभ

हैल्थ: मुरमुरे से मिलने वाले कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में जमा फैट को कम करते हैं साथी फाइबर आपकी भूख को कम कर पेट को लंबे समय तक भरे रहने में काफी सहायता करता है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Puffed Rice

Puffed Rice

Health Benefits Of Puffed Rice: मुरमुरे, जिसे पफ्ड राइस के नाम से भी जाना जाता है, दिखने में भले ही साधारण हो, लेकिन यह आपके शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इनमें सेहत के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं और यह इवनिंग स्नैक के लिए भी काफी अच्छा है जब आपका मन कर रहा हो कुछ चटपटा खाने का या फिर कुछ खाने का तो आप बाहर के चिप्स ना खाकर इसे खाएं।

Advertisment

मुरमुरे में मौजूद पोषक तत्व

  • प्रोटीन
  • कैल्शियम
  • कार्बोहाइड्रेट्स
  • मग्नीशियम
  • डायट्री फाइबर

जानें मुरमुरे खाने के 5 स्वास्थ्य लाभ

Advertisment

1. पाचन में सहायता करता हैं

इसे खाने से डायरिया, गैस और अपच की शिकायत जैसी परेशानियां भी कम हो सकती हैं। इसमें मौजूद फाइबर पाचन क्षमता को बढ़ाता है। आपको बता दें की यह मल में बलगम और वसा की मात्रा को कम करके मल को ढीला करता है, जिससे पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है।

2. एनर्जी लेवल को करते हैं इनक्रीस

Advertisment

यदि आप भी लो एनर्जी महसूस करते हैं अधिकतर तो आप रोजाना मुरमुरे खाना शुरु कर दें। बता दें की इसमें कार्बोहाइड्रेट होता है, जो कलर्स को ग्लूकोस में बदल देता है जिससे शरीर में इंस्टेंट एनर्जी आती है।

3. आपकी हड्डियों को बनाते हैं मजबूत

आजकल बहुत से लोगों को हड्डियों और जोड़ों के दर्द की समस्या होती है। यदि आप भी परेशान है तो रोजाना मुरमुरे खाएं यह कैल्शियम और पोटेशियम से भरपूर होता है जो आपकी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं व जोड़ों के दर्द से भी राहत प्रदान करते हैं।

Advertisment

4. वजन को चाहते हैं घटाना तो मुरमुरे को कहें हां

मुरमुरे से मिलने वाले कंपलेक्स कार्बोहाइड्रेट्स शरीर में जमा फैट को कम करते हैं साथी फाइबर आपकी भूख को कम कर पेट को लंबे समय तक भरे रहने में काफी सहायता करता है, जिस कारण आप आसानी से इसको खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं।

5. दिल के लिए है फायदेमंद

Advertisment

मुरमुरे एंटी ऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। मुरमुरे में सोडियम डाइट भी शामिल है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने से रोकती है जिससे स्ट्रोक और हार्ट से संबंधित अन्य समस्याओं से आसानी से बचा जा सकता है। यदि आप भी कर रहे हैं इन सभी समस्याओं का सामना और चाहते हैं स्वस्थ रहना तो अपने खाने में जरूर करें मुरमुरे को शामिल।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।  

Puffed Rice मुरमुरे मुरमुरे खाने के 5 स्वास्थ्य लाभ