Advertisment

Tips For Better Health: गेहूं की दलिया खाने के कुछ बड़े फायदे

Sehat l blog: अगर आप अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुबह के नाश्ते में गेहूं के दलिया का सेवन करना चाहिए। जानें अधिक इस ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Tips For Better Health

Daliya

Tips For Better Health: आजकल के इस भागदौड़ भरे जीवन में हम हर चीज का ध्यान रखते हैं लेकिन एक चीज जो अधिकतर लोग नजरअंदाज कर देते हैं वह होती है उनकी सेहत, खासकर महिलाएं अपनी सेहत का बिल्कुल ध्यान नहीं रखती। दूसरों की जरूरतों को पूरा करते करते वह अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाती हैं। कई बार लोग ब्रेकफास्ट वगैरह में ब्रेड जैम का प्रयोग करते जो कि हमारी हेल्थ के लिए बिल्कुल भी बेनेफिशियल नहीं होता है। आज हम आपको इस ब्लॉग में गेहूं की दलिया खाने के कुछ बड़े फायदों के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ स्वाद में अच्छा है बल्कि आपकी सेहत के लिए भी बहुत ही लाभकारी है।

Advertisment

गेहूं की दलिया खाने के कुछ बड़े फायदे

1. वजन कम करने में सहायक

अगर आप अपने बढ़ते हुए वजन से परेशान हैं और इसे कम करना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुबह के नाश्ते में गेहूं के दलिया का सेवन करना चाहिए। आप भी अपने वजन को करना चाहती हैं कम तो जरूर रोजाना सुबह नाश्ते में खाएं दलिया।

Advertisment

2. बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा करे कम

आजकल बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या बहुत ही कॉमन हो गई है अधिकतर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से दिल से जुड़ी बीमारियां होती हैं, इसलिए अगर आप दलिया का सेवन करते हैं तो इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। 

3. ब्लड प्रेशर को करे कंट्रो

Advertisment

बैड कोलेस्ट्रॉल की तरह ही आजकल बहुत से लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी होती है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए गेहूं के दलिया का सेवन फायदेमंद होता है। क्‍योंकि गेहूं के दलिया में मौजूद एंटी-ऑक्‍सीडेंट गुण ब्‍लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। जिससे दिल स्वस्थ रहता है।

4. हड्डियों को करे मजबूत

गेहूं के दलिया का सेवन हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। क्‍योंकि गेहूं का दलिया कैल्शियम और मैग्‍नीशियम से भरपूर होता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं और हड्डियों से जुड़ी समस्‍याओं को दूर करने में मदद मिलती है। एक उम्र के बाद अधिकतर महिलाओं में कैल्शियम की कमी की शिकायत बताई जाती है इसलिए कैल्शियम की कमी ना होने के लिए आप और अपने घर वालों को सब को दलिया का सेवन जरूर कराएं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

वजन दलिया गेहूं की दलिया
Advertisment