Home Remedies For Anti-Ageing: बढ़ती उम्र के साथ-साथ इंसान के अंदर एक्सपीरियंस तो आता ही है और साथ में आती है एजिंग, रिंकल, फाइन लाइंस आदि जैसी प्रॉपर्टीज भी दिखने लगती है। 30 की उम्र के बाद खुद को जवान दिखाना केवल काफी नहीं है अंदर से भी आपको यंग महसूस करना बेहद जरूरी है। हम जैसे हैं खुदको वैसे ही हमें खुद पसंद करना चाहिए लेकिन कई बार डल चेहरा, एजिंग प्रॉपर्टीज ये हमारा आत्मविश्वास गिराने का काम करती है। हम अपने आप में वीक महसूस कराने लगते हैं।
सालों से आयुर्वेद में चली आ रही कई ऐसी औषधि भी है जो आपको बूढ़े देखने वाली एजिंग लाइंस से बचाती है। यह औषधियां कहीं बाहर ना होकर आपके घर के अंदर ही मौजूद होती हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग दिखना शुरू करेगा। आइए जानते हैं ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जिनके अंदर मौजूद है एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज।
झुर्रियां और ढीली त्वचा से छुटकारा पाने के 5 घरेलू नुक्से
1. चंदन
चंदन सदियों से हमारे शरीर की सुंदरता निखारने के लिए उपयोग किया जा रहा है। यह स्किन को नमी देता है जिसकी वजह से स्किन ड्राई नहीं रहती। यह स्किन के लचीलापन को बनाए रखने का काम करता है जिससे स्किन ढीली नहीं पड़ती। फ्री रेडिकल से बचाने में चंदन बेहद जरूरी साबित होता है। यह हमारे चेहरे पर होने वाले फाइंड लाइंस और रिंकल से भी निजात दिलाता है।
2. मुल्तानी मिट्टी
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती जाती है हमारी स्किन भी हमारी उम्र को दर्शाने लगती है। झुर्रियां और ढीली त्वचा आदि जैसे सिम्टम्स स्किन के ऊपर दिखाई देने लगते हैं। मुल्तानी मिट्टी सदियों से एंटी एजिंग का एक बहुत बड़ा स्रोत रही है। इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने से फाइन लाइन व झुर्रियों से राहत मिलती है। यह स्किन को स्ट्रांग बनाती है।
3. हल्दी व नींबू
हल्दी और नींबू का मिश्रण हमारे चेहरे से दाग धब्बे झुर्रियां आदि हटाने में सहायता करते हैं। नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है। यह आपकी बॉडी में इलास्टिसिटी बनाए रखने में मदद करता है। हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट की तरह हमारे चेहरे पर काम करती है जो झुर्रियां अथवा फाइनलाइन से छुटकारा दिलाने का काम करती है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर मिश्रण आपकी डैमेज स्किन को हील करने का काम करता है।
4. शहद
शहद वर्षों से हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाली वस्तु है। शहद का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं। पपीते के रस, दूध या दही में शहद को मिलाकर अपने चेहरे पर मसाज करने से आपका ब्लड सरकुलेशन बेहतर होता है।यह मिक्सचर 15 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह आपकी त्वचा में टाइटनेस लेकर आता है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।