Advertisment

Skin Blisters: घरेलू उपचार से ठीक करें त्वचा में पड़े फफोले या छाले

blog | sehat: हमने त्वचा में जलने या रगड़ खाने पर त्वचा में फफोले या छाले पड़ते देखे हैं जो बहुत ही कष्टदायक होते हैं। इनके उपचार के लिए यहां कुछ घरेलू उपचार हैं। आइए जानें

author-image
Prabha Joshi
New Update
फफोले

त्वचा पर फफोले या छाले

Skin Blisters: अक्सर आपने देखा होगा कि कसी चप्पल पहनने से, जल जाने से या किसी इंफेक्शन से हमारी त्वचा में फफोले पड़ जाते हैं। त्वचा में फफोले या छाले पढ़ना एक आम बात है लेकिन इसके फूट जाने पर प्रभावित क्षेत्र कष्टदायक हो जाता है।

Advertisment

त्वचा में फफोले पड़ने के कई घरेलू उपचार हैं। यूं तो फफोले एक बार पड़ने पर थोड़े दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन फिर भी इस अंतराल में वे बहुत कष्टदायक प्रतीत होते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू उपचार द्वारा इस कष्ट को कम किया जा सकता है।

फफोले पड़ने पर क्या करें

अगर ऊपर बताए किसी कारणवश त्वचा में फफोले या छाले पड़ गए हैं तो निम्नलिखित चीजों के प्रयोग से उनमें राहत पाई जा सकती है :-

Advertisment
  • बोरोलिन : बोरोलिन एक तरह की एंटीसेप्टिक क्रीम है। यह क्रीम किसी भी केमिकल स्टोर से खरीदी जा सकती है। त्वचा की कट जाने पर या जलने के कारण त्वचा में पड़े फफोले या छाले को बोरोलिन के लगाने से ठीक किया जा सकता है।
  • कोलगेट : कोलगेट एक तरह का मंजन है जिसे त्वचा में पढ़ रहे हो फफोले या छाले के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इसको त्वचा में लगाने से फफोले या छाले में आराम मिलता है और जलन नहीं होती। इसके साथ ही ये ठंडक भी देता है।
  • एलोवेरा : त्वचा में फफोले या छाले पड़ने पर एलोवेरा में पाया जाने वाला एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है। फफोले में इसे लगाने से फफोले के दर्द में आराम मिलता है। इसको लगाने से त्वचा की सुरक्षा भी हो जाती है।
  • वैसलीन : वेसलीन पैट्रोलियम जेली है। इसको किसी भी तरह पड़े त्वचा में फफोले को ठीक किया जा सकता है। जो फफोले फूट गए हैं वैसलीन को लगाने से उनमें किसी तरह नुकसान नहीं होता, आराम मिलता है।
  • नारियल तेल : जल जाने या रगड़ने के कारण पड़े त्वचा में फफोलों को नारियल के तेल से ठीक किया जा सकता है। नारियल का तेल फफोले को ठीक करने के साथ-साथ जलन को दूर करता है।
  • आलू : किसी भी तरह त्वचा में पड़े फफोले या छाले में आलू को काटकर, उसे घिसकर, उसका पेस्ट बनाकर लगाने से वो फफोले में पड़ रही जलन में राहत देता है। इसके दर्द से छुटकारा मिलता है और फफोला या छाला जल्दी ठीक हो जाता है।

इस तरह किसी भी कारणवश त्वचा में पड़ रहे फफोले को घरेलू उपचार द्वारा ठीक किया जा सकता है। गंभीर स्थिति में त्वचा में पड़े फफोले में ज्यादा देर न करें, तुरंत नज़दीकी डॉक्टर को दिखाएं।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

skin त्वचा Skin Blisters Blisters छाले फफोले
Advertisment