Advertisment

महिलाएं कैसे Orgasm की अनुभूति को मालूम करें?

ब्लॉग | हैल्थ: आज भी इस विषय को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है जिस कारण इसे लेकर कई कुछ भी बोल देते है लेकिन औरतों का जानना यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि ऑर्गेज्म क्या होता है और वह उन्हें कैसे पता चले कि उन्हें कब ऑर्गेज्म फील हुआ है?

author-image
Sukanya Chanda
New Update
Orgasm(Pinterest).png

How Do Women Can Make Sure They Had An Orgasm? (image credit- Pinterest)

How Do Women Can Make Sure They Had An Orgasm?: महिलाओं में ऑर्गेज्म शारीरिक आनंद का चरम है और यह ऑक्सीटोसिन जैसे फील-गुड हार्मोन के माध्यम से फिजिकल प्लेजर लाता है। उत्तेजना और मनोदशा जैसे फैक्टर के आधार पर अनुभव अलग-अलग होते है, जो आपके अंदर कि इस शारीरिक सुख को दर्शाती है। ऑर्गेज्म किसी भी औरत के सेक्सुअल लाइफ का बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है जिसके बारे में उन्हें जानने में और उसका अनुभव करने में कभी कबार दिक्कत भी होती है क्योंकि हर औरत के लिए ऑर्गेज्म की अनुभूति अलग-अलग होती है और जरूरी नहीं की आज आपको जो अनुभूति हुई हो इसके बाद चलकर कल भी एक जैसी ही फीलिंग आपको होगीI ऑर्गेज्म एक ही इंसान को कई तरह से फील हो सकती हैI 

Advertisment

कौन से शारीरिक बदलाव से पता चले कि आपको ऑर्गेज्म हुआ है?

1. मसल्स कांट्रेक्शन

यदि आपकी बॉडी के मसल्स आपके बिना किसी कोशिश के कॉन्ट्रैक्ट कर रही हो तो यह एक लक्षण है कि आपको ऑर्गेज्म आया हैI यदि आप अपने पार्टनर के साथ इंटिमेट हो रही है और एक वक्त के बाद आपको यह एहसास होता है कि बस इतने तक ही ठीक है अब और नहीं तो इस तरह का अनुभव भी आपके आर्गनिज्म प्राप्त करने का एक लक्षण हैI क्लीटोरिस के पास एक तरह की सेंसेशन या स्टिमुलेशन की अनुभूति भी आर्गनिज्म का लक्षण हैI 

Advertisment

2. सेक्स फ्लश

यदि आपकी छाती, गालों या फिर चेहरे पर एक तरह की गुलाबी या फिर लाल प्रभाव दिखे तो वह भी ऑर्गेज्म का एक लक्षण होता है लेकिन इसमें चिंतित होने की कोई भी बात नहीं है क्योंकि यह रेश नहीं हैI जैसे कि कभी कबार अब जब जिम में काफी वर्कआउट कर लेती है या फिर शर्म के मारे आपका चेहरा जब लाल हो जाता है तो वह भी एक किस्म का ऑर्गेज्म हैI 

क्या अंतर है स्क्वीरटिंग एवं आर्गनिज्म में?

काफी लोगों की यह गलतफहमी होती है कि अपने फीमेल पार्टनर को स्क्वीरट करवाना ही ऑर्गेज्म होता है लेकिन सही बात तो यह है कि स्क्वीरटिंग और ऑर्गेज्म दोनों अलग-अलग प्रक्रिया हैI स्क्वीरटिंग का मतलब होता है फीमेल इजेकुलेशन जहां औरत एक लिक्विड इजेकुलेट कर रही है जैसे की एक पुरुष का होता हैI यह हो सकता है कि एक महिला स्क्वीरट करे और उसे आर्गनिज्म ना आए और यह भी संभव है कि उसे ऑर्गेज्म आए लेकिन वह स्क्वीरट ना करेI 

कभी भी अपने पार्टनर को खुश करने के लिए ऑर्गेज्म का बहाना ना करेI आपको ऑर्गेज्म आया है यह दिखाने के लिए झूठ-मूठ के शोर करने की कोई आवश्यकता नहीं हैI आप कई तरह से अपने प्लेजर को जाहिर कर सकती है जरूरी नहीं कि उसके लिए आपको नकली शोर बनाना पड़े यदि आपका मन कर रहा हो तभी आप उसे तरह के आवाजे निकालेI यदि आप अपने पार्टनर को अपने ऑर्गेज्म आने का भरोसा दिलाने के लिए झूठ-मूठ की आवाज निकालते हैं तो वह एक तरह से खुद को और अपने पार्टनर को झूठ बोलना होगा रही बात ऑर्गेज्म की हर किसी का ऑर्गेज्म अलग होता है और अपनी तरह से विशेष होता हैI

#Women orgasm हार्मोन क्लीटोरिस
Advertisment