Home Remedies For Dark Neck : हर कोई अपने शरीर का बहुत ध्यान रखता है और हर कोई चाहता है की उनका शरीर साफ सुथरा रहे, लोग नियम से स्नान करते हैं, वह अपने शरीर को साफ सुथरा रखने के लिए कई प्रकार के प्रोडक्ट्स व कई प्रकार के मेथड्स का उपयोग करते हैं। लेकिन एक चीज जो अधिकतर लोगों द्वारा नजरअंदाज हो जाती है वह है उनकी गर्दन। रोजाना भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारी गर्दन पर बहुत सारे डस्ट पार्टिकल जमा हो जाते हैं जिस कारण हमारी गर्दन काली नजर आने लगती है। काली गर्दन बहुत ज्यादा एंबारेसिंग हो जाती है और हम कई बार काली गर्दन के कारण अपने मनपसंद कपड़े नहीं पहनते हैं।
काली गर्दन से छुटकारा पाने के लिए हम कई प्रकार के महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी हमें कुछ अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते हैं और कई बार अच्छे रिजल्ट मिल भी जाते हैं तो हमको बाद में उसके साइड इफेक्ट्स को झेलना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से काली गर्दन से छुटकारा पा सकते हैं।
काली गर्दन से छुटकारा पाने के लिए जानें कुछ घरेलू उपाय
1.कच्चे पपीते का स्क्रब
पपीता ना सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए बल्कि हमारे स्किन के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें बहुत सारे फायदेमंद गुण पाए जाते हैं। कच्चे पपीते को पीसकर पेस्ट बना लें और अब इसमें गुलाब जल और थोड़ा सा मिलाएं दही मिलाएं। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक रखने के बाद स्क्रब करते हुए धो लें।
2. बेसन और हल्दी का घोल
इस पैक को बनाने के लिए एक-एक चम्मच बेसन और दूध लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। इस पैक को गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे स्क्रब करते हुए साफ कर लें। एक हफ्ते तक ऐसा करने से आपकी गर्दन एकदम साफ नजर आने लगेगी।
3. बेसन और नींबू
पपीते की ही तरह बेसन भी हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। एक कटोरी में एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को गर्दन पर अच्छे से फैलाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें। सुनिश्चित करें कि आप जिस पानी से धो रहे हो वह पानी ज्यादा ठंडा व ज्यादा गर्म ना हो, पानी गुनगुना हो।
4. शहद का करें उपयोग
शहद स्वाद में बहुत ही अच्छा है, आपको बता दें ना सिर्फ स्वाद में बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिक्स कर लें। तैयार हुए इस पेस्ट को गर्दन पर लगा लें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से साफ़ कर लें। इससे आपकी गर्दन का कालापन दूर जाएगा।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।