Nipple Hairs: ब्रेस्ट्स महिलाओं की सुन्दरता का सबसे प्रमुख अंग माना जाता है। महिलाएं ब्रेस्ट्स को सुन्दर बनाने के लिए तमाम तरह के अलग-अलग उपाय अपनाती हैं। निप्पल के आस पास के एरिया में बाल होना आम बात है यह महिलाओं और पुरुषों दोनों को होते हैं। इन बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ नार्मल उपाय अपना सकते हैं। वैसे तो मार्केट में तमाम तरह के हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स उपलब्ध होते हैं लेकिन निप्पल्स के आस-पास का एरिया बहुत सेंसिटिव होता है इसलिए घरेलू उपायों से बालों कोहटाना ज्यादा असरदार होता है। इससे आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और बालों से आसानी से छुटकारा भी मिल जायेगा।
निप्पल हेयर हटाने के लिए करें ये उपाय
ट्रिमिंग कर सकते हैं (Trimming)
यदि निप्पल के आस-पास के हेयर ज्यादा लम्बे और मोटे नहीं हैं तो एक साफ़ कैंची की मदद से आप आसानी से ट्रिम कर सकते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा सेंसिटिव एरिया होने के कारण ट्रिमिंग करते समय सावधानी रखनी चाहिए।
चिमती का भी उपयोग कर सकते हैं (Tweezing)
यदि आप चाहें तो बालों को जद से हटाने के लिए चिमटी का उपयोग कर सकते हैं इससे आप एक एक बाल को पकड़ कर जड़ से अलग कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें इससे थोडा सा दर्द या परेशानी हो सकती है इसलिए सावधानी अपनाएं।
वैक्सिंग करें (Waxing)
आप निप्पल्स के बालों को हटाने के लिए निप्पल्स के एरिया को वैक्स करने के लिए बने गई वैक्स स्ट्रिप्स को भी ला सकते हैं और इसकी मदद से आप बालों को हटा सकते हैं। लेकिन वैक्सिंग करते समय हमेसा सावधानी बरतें। वैक्सिंग के लिए अगर जरूरत पड़े तो आप डॉक्टर की सलाह भी ले सकती हैं।
बालों को हटाने वाली क्रीम (Hair Removal Creams)
मार्केट में ऐसे क्रीम उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप बालों को हटा सकते हैं। यदि जरूरत महसूस हो तो आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये क्रीम सेंसिटिव एरिया के लिए बनाए जाते हैं इसलिए इनसे आपको समस्या भी नहीं होगी। लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय दिए गये निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें ।
लेजर का इस्तेमाल करें (Laser Hair Removal)
यदि आप चाहते हैं कि यह बाल ज्यादा समय के लिए चले जाएँ तो आप लेजर का सहारा भी ले सकते हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट्स की सलाह भी ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें यह उपाय हमेसा स्थायी नहीं है और यह आपके लिए महंगा भी हो सकता है।