How To Treat Fungal Infection: कई बार साफ सफाई न रखने और पब्लिक वॉशरूम इस्तेमाल करने से, सेम टॉवेल भी इस्तेमाल करने से फंगल इन्फेक्शन जैसे प्रॉब्लम हो सकती है। फंगल इन्फेक्शन से कई बार बॉडी में डिस्कलरेशन, इचिंग, इरिटेशन भी हो जाता है। यह आंखों, स्कैल्प और नाखूनों में भी हो सकता है। खासकर यह बॉडी के कुछ ऐसे पार्ट्स में होता है जहां पर फ्रिक्शन ज्यादा होता है। फंगल इंफेक्शन रिंगवॉर्म जैसा भी हो सकता है। आइये जानते हैं फंगल इन्फेक्शन को कैसे ठीक किया जा सकता है?
फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने के उपाय
1. एरिया को क्लीन और ड्राई रखें
फंगल इन्फेक्शन नमी पाकर बहुत जल्दी बढ़ने लग जाता है और धीरे-धीरे ज्यादा प्रॉब्लम भी बढ़ सकती है इसीलिए जरूरी है कि जिस भी एरिया में फंगल इंफेक्शन हो उसे ड्राई रखा जाए। क्लीनलीनेस का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
2. इचिंग न करें
अक्सर देखा जाता है कि फंगल इन्फेक्शन के कारण बॉडी में बहुत ज्यादा इचिंग होने लग जाती है। ऐसे में इचिंग करने से फंगल इन्फेक्शन और ज्यादा बढ़ने लग जाता है इसीलिए जरूरी है कि इचिंग कंट्रोल की जाए।
3. साफ सफाई का ध्यान रखें
फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है ऐसे में क्लीन और ड्राई कपड़े पहनें। पब्लिक वॉशरूम का इस्तेमाल न करें अलग टॉवल का उपयोग करें और दूसरों के कपड़े न पहनें और ना ही अपने कपड़े शेयर करें।
4. हल्के कपड़े पहने
फंगल इन्फेक्शन के दौरान जरूरी है कि हल्के कपड़े पहने जाएं क्योंकि शरीर का ब्रीथ करना भी इंपोर्टेंट होता है। टाइट या चुस्त कपड़े पहनने से शरीर सांस नहीं ले पाती है और इससे इरिटेशन और बढ़ जाती है।
5. पाउडर का इस्तेमाल करें
अधिक इरिटेशन और इचिंग होने पर पाउडर के इस्तेमाल से शरीर को आराम मिलता है। साथ ही एरिया में इचिंग भी कम हो जाती है। फंगल इंफेक्शन के लिए कुछ अलग प्रकार के पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि शरीर में होने वाली इचिंग को काम करता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।