/hindi/media/media_files/eMCn1cqpbBNRObHsRzAq.png)
/filters:quality(1)/hindi/media/media_files/eMCn1cqpbBNRObHsRzAq.png)
Foreplay
ऋषि वात्स्यायन की ‘कामसूत्र’ पुस्तक से लेकर ‘दी हाईट रिपोर्ट’ में फोरप्ले की जरूरत और बातचीत पर जोर दिया गया है। या यूं कहें कि फोरप्ले आज की बात नहीं है, प्राचीनकाल में भी सेक्स में फोरप्ले का एक अलग ही स्थान रहा है। कामसूत्र में बताया गया है कि शादी के बाद कुछ समय एक-दूसरे से बातचीत कर पसंद नापसंद को जानने में गुजारना चाहिए। वहीं ‘दी हाईट रिपोर्ट’ में महिलाओं की सेक्स और पार्टनर के प्रति अनुभवों व इच्छाओं को उजागर किया गया है। आजकल महिलाओं का यह मानना है कि पुरुष फोरप्ले से ज्यादा इंटर कोर्स के लिए तैयार रहते हैं ऐसे में महिलाएं अपना ओगाज़्म नहीं पा पाती।
निम्नलिखित कारण हमें बताते हैं फोरप्ले का महत्व:
• सेक्स के दौरान पुरुष महिलाओं के मुकाबले ज्यादा जल्दी उत्तेजित होते हैं ऐसे में फोरप्ले से महिलाओं को सेक्स के लिए उत्तेजित होने का पर्याप्त समय मिलता है।
• जब कभी महिलाओं का सेक्स करने का मन नहीं होता तो फोरप्ले एक वरदान साबित होता है। फोरप्ले के कारण महिलाएं एवं पुरुष सेक्स के मूड में आ जाते हैं।
• वे पुरुष या महिलाएं जो सेक्स से दूर भागते हैं उनके कम सेक्स ड्राइव की वजह से और उनके लिए बहुत लाभदायक है क्योंकि फोन पर से उनकी सेक्स ड्राइव एवं समय में बढ़ोतरी होती है।
• महिलाओं के लिए फोरप्ले का अपना महत्व है। महिलाएं फोरप्ले और आफ्टर प्ले को बहुत है इंजॉय करती है क्योंकि उन्हें उत्तेजित होने में ज्यादा समय लगता है। फोरप्ले के कारण महिलाएं फिजिकल एवं इमोशनल इंटिमेसी को बढ़ा सकती है।
• एक दूसरे को टच करना भी फोरप्ले का अहम भाग है एक दूसरे को टच करने से पुरुष और महिलाएं दोनों एक दूसरे के नाजुक अंगों को देख पाते हैं यह महसूस कर पाते हैं ऐसे में ओगाज़्म बढ़ जाता है।
• लव बाइट्स भी 1 अहम फोरप्ले का भाग है। लव बाइट का मतलब है आप अपने पार्टनर की शरीर पर दांत एवं अपने होंठ से किस करें जिससे वह उत्तेजित हो सके। लव बाइट देना अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए एक अहम भूमिका निभाता है एवं सेक्स ड्राइव को भी बढ़ाता है।
ऊपर लिखित सभी बातों से फोरप्ले का महत्व समझा जा सकता है । फोरप्ले को करने के लिए विभिन्न प्रकार हैं उनमें से कुछ प्रमुख हैं डर्टी टॉक, कोई गेम खेलना, तेल एवं सुगंधित उत्पाद लगाना एवं मसाज करना ऐसा करने से पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही जल्दी उत्तेजित होते हैं एवं अपने सेक्स को आनंदमयी बना सकते हैं।