Sex Education: अपने बच्चों को बताएं सेक्स एजुकेशन के महत्व के बारे में

blog | sehat: अक्सर आपने देखा होगा कि पेरेंट्स अपने बच्चों से सेक्स एजुकेशन के बारे में बात नहीं करते। जिसकी वजह से बच्चे बाहर की दुनिया से इस बारे में सीखते हैं जिससे गलत असर पड़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं। तो आइए जाने सेक्स एजुकेशन के महत्व बच्चों के लिए

Aastha Dhillon
27 Feb 2023
Sex Education: अपने बच्चों को बताएं सेक्स एजुकेशन के महत्व के बारे में Sex Education: अपने बच्चों को बताएं सेक्स एजुकेशन के महत्व के बारे में

Sex Education

Sex Education: आजकल टेक्नोलॉजी के बढ़ने से बच्चों के हाथ में फोन का आ जाना कोई बड़ी बात नहीं है और फोन में वो क्या कब देख रहें हैं, इसकी जानकारी रखना भी हर वक़्त मुमकिन नहीं है। हम अक्सर समाज में कई मुद्दों पर खुल कर बात नहीं करते और इसलिए बच्चे उन बातों को जानने व समझने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। सेक्स भी उन्हीं मुद्दों में से एक है तो आज जानिए कि Sex education बच्चों में क्यों है ज़रूरी ?

Sex education का नाम सुनकर माता पिता अक्सर ये सोच लेते हैं कि उनके बच्चों को सेक्स के बारे में बताया जाएगा जबकि ऐसा नहीं है। Sex education में बच्चों को शरीर के सभी अंगो के बारे में पूरी जानकारी, sex से जुड़ी परेशानियां, sex करने की सही उम्र, unprotected sex के कारण होने वाली बीमारी इत्यादि के बारे में बताया जाता है।

Sex Education का जानना बच्चों के लिए क्यों है ज़रूरी?

1. Puberty

बच्चों को उनकी प्यूबर्टी की उम्र में उनके शारीरिक, मानसिक व व्यवहारिक बदलावों के बारे में पूरी जानकारी दी जाए जिससे वे खुद को बाकियो से अलग न समझें और खुद को स्वीकार करें।

2. सेक्सुअल स्वास्थ्य (Sexual Health)

बच्चों को सेक्स के बारे में पूरी जानकारी देना ज़रूरी है ताकि वे कभी भी उत्साह में कोई गलत कदम न उठा लें। उन्हें सेक्सुअल हेल्थ के बारे में जानकारी होनी ज़रूरी है क्योंकि सेक्सुअल हेल्थ, मानसिक, शारीरिक व व्यवहारिक हेल्थ तीनों को ही बराबर रूप से इफेक्ट करती है।

3. बाल यौन शोषण से बचाव

बच्चों को अगर ये नहीं पता होगा कि कौन सा टच अच्छा है और कौन सा बुरा तो उन्हें कभी भी उनके साथ हुए गलत हादसो का पता नहीं चलेगा। अक्सर कुछ बच्चे यौन शोषण का शिकार होकर अपनी जान भी गवां देते हैं।

4. Menstrual cycle के बारे में जानकारी

लड़का और लड़की दोनों को ही menstrual cycle की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि लड़कियां खुद को असहज न महसूस करे और लड़के उनकी ओर संवेदनशील रहें। अक्सर देखा गया है कि बच्चियां जब अपना पहला पीरियड से गुजर रही होती है तो वह डर जाती हैं, यदि उन्हें सेक्स एजुकेशन मिले तो उनके साथ ऐसा न हो।

5. Sexual diseases से बचाव

अक्सर बच्चों का बिना जानकारी के unprotected sex कर लेने से उन्हें HIV जैसी जानलेवा बिमारियों का सामना करना पड़ता है। सेक्स जीवन का एक अहम हिस्सा है और बच्चों को इसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है ताकि वे अंजाने में भी कुछ गलत न करें और अपने जीवन का खयाल रखें। सेक्स एजुकेशन बच्चों को माता-पिता, रिश्तेदार, टीचर्स व बच्चों से जुड़े करीबी लोग आसानी से दे सकते हैं |

image widget
अगला आर्टिकल