Advertisment

Intimate Health: क्या इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल है हानिकारक?

वजाइना एक सेल्फ क्लीनिंग बॉडी पार्ट है जो कि स्वयं खुद को साफ कर सकता है। उसे किसी बाहरी प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं होती। आइए जानते हैं इंटिमेट वॉश के इस्तेमाल से क्या-क्या हानि हो सकती है?

author-image
Anshika Pandey
New Update
Is It Normal To Have Dark Intimate Parts

(Image Credit: Pinterest)

Is Intemate Wash Harmful: कई बार महिलाओं में देखा जाता है कि पीरियड के बाद या फिर डिस्चार्ज के बाद उन्हें इंटिमेट वॉश इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है या फिर वह सोचती है कि शायद इंटिमेट पार्ट को भी एक अलग वॉश की आवश्यकता होती है। जबकि एक गाइनेकोलॉजिस्ट कभी भी इंटिमेट वॉश को रिकमेंड नहीं करते। ना ही इंटरनेट वॉश करना आवश्यक होता है। वजाइना एक सेल्फ क्लीनिंग बॉडी पार्ट है जो कि स्वयं खुद को साफ कर सकता है। उसे किसी बाहरी प्रोडक्ट की आवश्यकता नहीं होती। आइए जानते हैं इंटिमेट वॉश के इस्तेमाल से क्या-क्या हानि हो सकती है?

Advertisment

क्या इंटीमेट वॉश का इस्तेमाल है हानिकारक?

1. Ph बैलेंस होता है डिस्टर्ब

इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करने से वजाइना का नेचुरल पीएच बैलेंस डिस्टर्ब होता है। जिसके कारण कई सारे समस्या हो सकती है। ऐसे में कई बार बाहरी इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करने से भी डिस्चार्ज हो सकता है। 

Advertisment

2. इरीटेशन 

वजाइना के पीएच बैलेंस डिस्टर्ब होने के कारण वैजाइना में इरिटेशन देखी जाती है। जलन और कई सारी प्रॉब्लम्स होने पर तुरंत चिकित्सा से संपर्क करना चाहिए क्योंकि यह किसी ने किसी इन्फेक्शन का भी खतरा दे सकता है। 

3. इचिंग

Advertisment

इंटिमेट वॉश में हानिकारक केमिकल होने के कारण कई बार वजाइना में इचिंग भी हो सकती है। जिन लोगों की बॉडी सेंसिटिव होती है उन्हें अधिकतर इंटिमेट वॉश सूट नहीं करते हैं ना ही यह आवश्यक होते हैं। 

4. एलर्जी

इंटिमेट वॉश के लंबे समय तक इस्तेमाल से कई बार वजाइना में एलर्जी भी हो सकती है। जिसके कारण इन्फेक्शन जैसी समस्या भी देखी जाती है। ऐसे में केवल पानी का ही उपयोग सही होता है क्योंकि वजाइना को बाहरी प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती।

Advertisment

5. इनफेक्शन 

इंटिमेट वॉश के इस्तेमाल से कई बार वजाइना में इन्फेक्शन भी होता है। जिसके कारण पीरियड्स में प्रॉब्लम आती है। ऐसे में यूरिन करते वक्त भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। वजाइना के लिए इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल हानिकारक भी हो सकता है। साथ ही यह वजाइना को किसी भी प्रकार से फायदा नहीं पहुंचाता।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Intimate Hygiene Intimate Care
Advertisment