Kitchen Ingredients Used For Skin Care : पुरातन समय से ही भारतीय सभ्यता में आयुर्वेद से घर में ही उपलब्ध जड़ी बूटियों द्वारा कई बीमारियों का इलाज किया जाता रहा है।आज के केमिकल युग में हम बहुत तरह के मार्केट के प्रॉडक्ट्स यूज़ करते हैं। फिर भी हम यह कैसे भूल सकते हैं कि हमारी किचन में आज भी कई चीज़ अवेलेबल हैं जिन्हें यूज़ करके हम ग्लोइंग और स्मूथ त्वचा पा सकते हैं।
Skin Care: किचन की ये चीज़ें आएँगीं आपकी स्किन केयर में काम
डी-टेन के लिये हल्दी
हल्दी में उपलब्ध एंटी-ऑक्सीडेंटस हमारी त्वचा के कुदरती ग्लो को बाहर निकलते हैं। धूप से होने वाली टैनिंग या स्किन डैमेज को हल्दी ख़त्म करती है।
बेसन से पाएँ मुलायम त्वचा
बेसन के रेगुलर यूज़ से आपकी त्वचा नैचुरली मॉइश्योराइज्ड और सॉफ्ट होगी।
मुहाँसों के लिए शहद
मुहाँसों की वजह ऑयली स्किन होती है, जिससे लड़ने के लिए शहद बहुत ही कारगर है। इससे आपके फेस का सनबर्न भी ठीक होजाता है।
कॉफ़ी की कैफीन का कमाल
कॉफ़ी में उपलब्ध कैफीन आपकी त्वचा के कई तरह के प्रॉब्लम्स को दूर कर सकती है।
चेहरे की चमक बढ़ेगी आलू के साथ
लगभग हर सब्ज़ी में डाले जाने वाला आलू चेहरे के डार्क स्पॉट्स को हटाने से लेकर आपकी स्किन के जर्म्स और बैक्टीरिया को निकालने का काम करता है। यह टेन ख़त्म कर आपके चेहरे की चमक बढ़ाता है।
डेड सेलस को निकाले नींबू
नींबू में पाए जाने वाला सिट्रिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है और नेचुरल क्लींजिंग करता है।
जलन और सूजन कम करे टमाटर
टमाटर में भरपूर विटामिन-सी और ई होते हैं। ये आपकी स्किन की टैनिंग, जलन और सूजन को कम कर इसे आराम देते हैं।
बेबी-सॉफ्ट स्किन पाएँ दूध के साथ
दूध आपकी स्किन को मॉइश्चराइज़ कर के समय से पहले बूढ़ा होने से रोकता है। इसके साथ यह नेचुरल ग्लो देने के साथ सनबर्न भी ठीक करता है।
खीरा दूर करे स्किन डीहाइड्रेशन
खीरा स्किन को हाइड्रेट के रिंकलेस को ठीक करता है। इसमें शामिल फॉलिक एसिड और विटामिन सी आपकी स्किन से टॉक्सिंस को दूर हटाते हैं और नए सेल्स की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
आप मार्केट के केमिकल प्रॉडक्ट्स को उसे करने से पहले इन सब चीज़ों को ज़रूर ट्राय के के देखें, रेग्युलर यूज़ से आपको ज़रूर ही फ़र्क देखने को मिलेगा।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेनेसे पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।