Advertisment

Tulsi For Skin: जानिए स्किन के लिए तुलसी के 5 फायदे

तुलसी एक पौधा है इसका इस्तेमाल ज्यादातर आयुर्वैदिक औषधियों को बनाने के लिए किया जाता है। तुलसी भारत में बहुत प्रसिद्द है। इसकी पूजा भी होती है। लेकिन तुलसी में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन को हेल्दी बनाते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Benefits of Tulsi

Know 5 Benefits Of Tulsi For Skin ( Image Credit - HealthKart )

Tulsi For Skin: हमारे देश में अधिकतर घरों में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और इसकी पूजा की जाती है। भारत में यह पौधा बहुत ही ज्यादा प्रसिद्द है और इसकी कई सारी प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं। यह मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों पर भी पाई जाती है। तुलसी में कई विटामिन्स और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी के लिए फायदेमंद होते हैं। ये हमारी बॉडी के साथ-साथ हमारी स्किन को हेल्दी बनाने में भी हमारी सहायता करते हैं। तुलसी का बोटैनिकल नाम (Botainical Name Of Tulsi) ओसीमम सेंक्टम है। इसका ज्यादातर उपयोग आयुर्वैदिक औषधियों को बनाने में किया जाता है। यह प्राचीन काल से होता आ रहा है। तुलसी का उपयोग पत्तियों के रूप में, तेल के रूप में और रस के रूप में किया जाता है। आइये जानते हैं कि स्किन के लिए तुलसी के क्या फायदे हो सकते हैं।  

Advertisment

जानिए स्किन के लिए तुलसी के क्या फायदे हैं 

1. डिटॉक्सिफिकेशन 

तुलसी अपनी डिटॉक्सिफाइंग प्रॉपरटीज के लिए जानी जाती है, जो स्किन को क्लीन करने में हेल्प करते हैं। तुलसी से बने स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का डेली उपयोग या फेस मास्क या टोनर में तुलसी के पत्तों को शामिल करने से हेल्दी स्किन को बढ़ावा मिलता है। 

Advertisment

2. स्किन रेजुवेनेशन 

तुलसी में विटामिन ए और सी जैसे आवश्यक न्यूट्रीशन्स होते हैं, जो हेल्दी स्किन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। तुलसी से बने स्किन केयर प्रोडक्ट्स के डेली इस्तेमाल से स्किन चिकनी और ज्यादा बनी रहती है।

3. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

Advertisment

तुलसी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है जो तस्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में हेल्प करती है। फ्री रेडिकल्स अनस्टेबल मोलिक्यूल्स होते हैं जो प्री मेच्योर एजिंग, झुर्रियाँ और स्किन की अन्य समस्याओं में योगदान करते हैं। तुलसी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाए रखते हुए इन फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में हेल्प करते हैं।

4. एंटीमाइक्रोबियल प्रोपर्टीज

तुलसी में शक्तिशाली एंटीमाइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जो स्किन के तमाम इन्फेक्शन्स से लड़ने और ब्रेकआउट को रोकने में हेल्प कर सकते हैं। इसके नेचुरल एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपरटीज इसे मुहाँसे पैदा करने वाले बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी बनाते हैं, स्वेलिंग को कम करते हैं और स्किन को क्लीन करते हैं। 

Advertisment

5. स्मूदिंग और काल्मिंग प्रॉपरटीज 

तुलसी में स्मूदिंग और शांत करने वाले गुण होते हैं जो स्किन की जलन और सूजन को कम करने में  हेल्प करते हैं। यह सेंसिटिव या मुहांसे वाली त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

तुलसी Botainical Name Of Tulsi Tulsi For Skin एंटीमाइक्रोबियल प्रोपर्टीज
Advertisment