Advertisment

Reasons For Kidney Failure: जानिए किडनी खराब होने के 5 कारण

किडनी हमारे शरीर का बहुत इम्पोर्टेंट पार्ट है। यह बॉडी को हेल्दी रखने और ठीक से काम करने में सहायता करता है। आज कल गलत जीवनशैली की वजह से किडनी में बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं। जिससे किडनी खराब होने के चांसेज बढ़ जाते हैं। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Priya Singh
New Update
Kidney

Know 5 Reasons For Kidney Failure ( Image Credit - Healthshots )

Reasons For Kidney Failure: किडनी हमारी बॉडी का एक इम्पोर्टेंट पार्ट होता है। इसकी हेल्थ का ध्यान रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। किडनी हमारी बॉडी में ब्लड में मौजूद टॉक्सिंस को अलग करने का काम करती है। अक्सर लोगों को किडनी की बीमारियाँ हो जाती हैं और उन्हें इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है जो कि बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। किडनी के खराब होने के सिम्टम्स इतने नार्मल होते हैं कि इनका पता ही नहीं चलता है। ज्यादा चोट लगना या डायबिटीज या फिर हाई ब्लड प्रेसर किडनी ख़राब होने के मुख्य कारण हो सकते हैं। किडनी में समस्या होने के बाद यह ब्लड को फ़िल्टर करने में असमर्थ हो जाती है और बॉडी में समस्या होने लग जाती है।

Advertisment

जानिए किडनी खराब होने के 5 कारणों के बारें में

1. हार्ट डिजीज

हार्ट कंडीशंस जैसे हार्ट अटैक, कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर और एथेरोस्क्लेरोसिस किडनी में ब्लड सप्लाई को प्रभावित कर सकते हैं। कम मात्रा ब्लड सप्लाई से किडनी डैमेज हो सकती है और ऐसे केसेज में किडनी फेल हो सकती है।

Advertisment

2. नशीली दवाओं का दुरुपयोग

कुछ पदार्थों का लंबे समय तक और अत्यधिक उपयोग, जैसे कि हेरोइन, कोकीन, और कुछ दवाएं, किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं और गंभीर मामलों में किडनी के फेल होने का कारण बन सकती हैं। ये चीजें सीधे किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

3. नेफ्रोटिक सिंड्रोम

Advertisment

नेफ्रोटिक सिंड्रोम एक किडनी डिसऑर्डर है जो टॉयलेट में बड़ी मात्रा में प्रोटीन के रिसाव की वजह से होता है। यह डायबिटीज, ल्यूपस और कई तरह के इन्फेक्शन सहित कई अन्य आंतरिक कारणों से हो सकता है। समय के साथ, नेफ्रोटिक सिंड्रोम किडनी खराब होने का कारण बन सकता है।

4. रीनल आर्टरी स्टेनोसिस

रीनल आर्टरी स्टेनोसिस उन धमनियों के संकुचन से होता है जो किडनी को ब्लड की सप्लाई करती हैं। यह एथेरोस्क्लेरोसिस या फाइब्रोमस्कुलर डिस्प्लेसिया जैसी स्थितियों के कारण हो सकता है। किडनी में रक्त का प्रवाह कम होने से किडनी को नुकसान हो सकता है और किडनी खराब होने के चांसेज बढ़ सकते हैं।

Advertisment

5. हेमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम (एचयूएस)

एचयूएस एक ऐसी स्थिति है जो रेड ब्लड सेल्स के एब्नार्मल खत्म होने से उत्पन्न होती है, जो अक्सर बैक्टीरिया इन्फेक्शन से उत्पन्न होती है। यह किडनी में छोटी ब्लड वेसेल्स को नुकसान पहुंचा सकता है और किडनी के खराब होने का कारण बन सकता है।



चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

reasons किडनी Kidney Failure किडनी डैमेज
Advertisment