Advertisment

Mental Health: Therapy करवाने के फायदों को जानें

आजकल के ज़माने में थेरेपी शब्द बहुत इस्तेमाल होने लगा है लेकिन कुछ सालों तक इसका ज़िक्र बहुत ही शांत और चुपके से किया जाता था क्योंकि पहले के लोगो का मानना था कि दिमाग के डॉक्टरों के पास सिर्फ पागल मरीज़ ही जाते थे।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Saybrook University

(Image source: Saybrook University)

Know The Benefits Of Therapy: आजकल के ज़माने में थेरेपी शब्द बहुत इस्तेमाल होने लगा है लेकिन कुछ सालों तक इसका ज़िक्र बहुत ही शांत और चुपके से किया जाता था क्योंकि पहले के लोगो का मानना था कि दिमाग के डॉक्टरों के पास सिर्फ पागल मरीज़ ही जाते थे। इसी बदनामी के डर से कई लोग अपने परेशानियों में सालों साल और कुछ तो अपना पूरा जीवन घुटते रह गए। यही वजह है कि हम थेरेपी जैसी ज़रूरी बातों को सफाई से और ज़ोर से करें ताकि लोग इसे बेहतर समझ पाएं और खुदको या किसी करीबी को उनके परेशानियों से निकाल सकें। आइये इस ब्लॉग में पढ़े थेरेपी कराने के कईं फायदों के बारे में। 

Advertisment

Mental Health: Therapy करवाने के फायदों को जानें

1. बेहतर कम्युनिकेशन स्किल्स 

एक थेरेपिस्ट से बात करने से हम अपने कम्युनिकेशन स्किल्स पर भी काम कर रहे होते हैं। हम उन्हें अपने परेशानियों, ट्रामा और कई सारी बातें अपने बारे में ऐसी बताते हैं जिनसे वो आपका दिक्कत बेहतर समझ पाए और यही क्लैरिटी से बोलने से आप कम्युनिकेशन स्किल्स बेहतर करते जाते हो बिना रियलाइज किए हुए। 

Advertisment

2. बेहतर शारीरिक अवस्था 

जब हमारा दिल और दिमाग एक बेहतर जगह होता है तो हमारा शरीर भी उसी इफ़ेक्ट में रहता है। हम स्वस्थ हो जाते हैं या होने की कोशिश करते रहते हैं। 

3. कन्फ्लिक्ट्स को बेहतर ठीक करने की स्किल 

Advertisment

थेरेपी से इंसान अपनी बात शांति से रखना और आगे वाले की बात को समझना ज़रूर सीख लेता है इसलिए थेरेपी का एक यह भी फायदा है कि आप अपने बेहतर कम्युनिकेशन से अपने झगडे और कन्फ्लिक्ट्स को ठीक कर सकते हैं। 

4. मेन्टल हेल्थ की कंडीशंस का इलाज 

डिप्रेशन, एंग्जायटी, इंसोम्निया जैसे मानसिक बीमारियों का इलाज भी थेरेपी में करवाया जाता है। 

Advertisment

5. स्वस्थ और पॉजिटिव लाइफ जीने का मिंडसेट 

अपने सारे इन्सेक्युरिटीज़, डर, ट्रामा को जब आपने अंदर से निकाल लेते हो तो एक बहुत ही कॉंफिडेंट, खुश और इमोशनली कामियाब इंसान निकलता है। यह है थेरेपी के फायदे जो सालों सालों के परेशानियों को भी ठीक कर देता है। 

Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"

mental health Therapy
Advertisment