जानिए कैसे Kiss करने से बढ़ सकता है न्यूबॉर्न बेबी में RSV infection का खतरा

नवजात बच्चे को kiss करना प्यार का इज़हार ज़रूर है, लेकिन यही आदत RSV infection का कारण बन सकती है। जानिए, क्यों बच्चे के चेहरे पर kiss करना खतरनाक है और कैसे करें सुरक्षित देखभाल।

author-image
Deepika Aartthiya
New Update
SheThePeople Images (19)

Photograph: (Pinterest)

अक्सर किसी नवजात बच्चे को देखकर हर किसी का मन करता है उसे गोद में ले या प्यार से उसके गालों पर kiss करे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये मासूम-सा प्यार कभी-कभी बच्चे के लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है? जी हाँ, हाल के दिनों में RSV (Respiratory Syncytial Virus) नाम का एक इंफेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। ये खासतौर पर छोटे बच्चों और नवजातों के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, ये वायरस इतना जानलेवा साबित हो सकता है कि बच्चे में सांस के ज़रिए या सीधा टच करने और किस करने से भी फैल सकता है। 

Advertisment

जानिए कैसे Kiss करने से बढ़ सकता है न्यूबॉर्न बेबी में RSV infection का खतरा

1. RSV क्या है और कैसे फैलता है?

RSV एक ऐसा वायरस है जो सांस से जुड़ी बीमारियाँ पैदा करता है। ये नाक, गले और फेफड़ों और रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को अफेक्ट करता है। यह संक्रमण आमतौर पर सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों से शुरू होता है, जैसे नाक बहना, छींक, खांसी, हल्का बुखार। लेकिन newborn बेबी में यह तेजी से ब्रोंकियोलाइटिस या निमोनिया में बदल सकता है। अगर किसी को ज़ुकाम या खांसी है और वो बच्चे के चेहरे के पास आता है या उसे kiss करता है, तो ये वायरस बच्चे के शरीर में जा सकता है। इसके पीछे कारण नवजात की इम्यूनिटी का बहुत कमजोर होना है। इसलिए यह वायरस उस पर जल्दी असर दिखाता है। जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी, दूध पीने में परेशानी या तेज़ बुखार हो सकता है।

2. किन बच्चों में ज़्यादा खतरा रहता है

वैसे तो हर बच्चा RSV से संक्रमित हो सकता है, लेकिन कुछ बच्चों में इसका खतरा अधिक रहता है, जैसे-

Advertisment
  • प्रीमैच्योर यानी समय से पहले जन्मे बच्चे

  • जिनके फेफड़े या दिल कमजोर हैं

  • जिनकी उम्र 6 महीने से कम है

  • या जिनके घर में किसी को सर्दी-खांसी है

ऐसे बच्चों में RSV infection तेजी से फैल सकता है। यहाँ तक की हॉस्पिटल में एडमिट करने की नौबत भी आ सकती है।

3. क्या करें और क्या ना करें

सावधानी और दूरी ही RSV से बचने का सबसे असरदार तरीका है।

  • बच्चे को छूने से पहले हमेशा हाथ धोएं।

  • अगर आपको सर्दी या खांसी है तो बच्चे से दूरी रखें।

  • बच्चे के चेहरे या होंठों पर kiss ना करें। सिर या पैरों पर प्यार जताएं।

  • घर में बीमार व्यक्ति को बच्चे के पास न जाने दें।

  • बच्चे को भीड़भाड़ या ठंडी हवा वाले इलाकों से बचाकर रखें।

Advertisment

4. क्या है सेफ लव का तरीका

आप नवजात बच्चे से प्यार जताने के कई दूसरे तरीके अपना सकते हैं जिससे उसकी सेफ्टी भी बनी रह सकती है। जैसे बच्चे को गोद में लेना, लोरी गा कर सुनाना, प्यार से सहलाते हुए सुलाना या बस पास बैठ जाना। कभी-कभी “दूरी से जताया गया प्यार” ही सबसे सेफ होता है। क्योंकि एक छोटी-सी सावधानी से आप अपने बच्चे को बड़े संक्रमण के खतरे से बचा सकते हैं।आपका प्यार तभी सबसे कीमती है, जब वह आपके बच्चे की सेहत की रक्षा भी करे।

नवजात बच्चे Infection Newborn