/hindi/media/media_files/hUhKrNI8UELSI2bgKrLh.png)
Make 5 Multani Mitti Face Packs By Mixing These Things(Image Credit - PictheKhoj)
Multani Mitti Face Packs: मुल्तानी मिट्टी हमारे फेस के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। हम सभी अपने फेस और स्किन के लिए लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करते हैं। लेकिन हम सभी ज्यादातर मुल्तानी मिटटी को सीधा पानी के साथ मिलाकर इसका उपयोग करते हैं। लेकिन मुल्तानी मिट्टी के साथ आप कुछ चीजों को मिलाकर एक अच्छा फेस पैक बनाकर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह फेस पैक आपकी स्किन को ज्यादा हेल्दी और खूबसूरत बनाने में आपकी सहायता करेंगे। मुल्तानी मिट्टी को स्किन के लिए तेल अवशोषण, गहरी सफाई और एक्सफोलिएशन सहित कई अन्य लाभों के लिए जाना जाता है।लेकिन यदि आप इसका उपयोग अन्य नेचुरल स्किन केयर्स के साथ करते हैं तो इससे आपको ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे। आइये जानते हैं कि आप मुल्तानी मिट्टी को किन चीजों के साथ मिलाकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
जानिए मुल्तानी मिटटी के कुछ फेस पैक के बारे में
1. मुल्तानी मिट्टी और जुलाब जल
मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल को एक में मिलाकर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और ज्यादा सॉफ्ट और बेहतरीन होती है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के साथ 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें और इसमे थोड़ा सा शहद और हल्की सी हल्दी मिलायें और निम्बू का रस मिला लें। इसके बाद इसे पेस्ट के रूप में तैयार करके अपने फेस पर अप्लाई करें। इसके बाद इसे 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद गुनगुने पानी की मदद से साफ़ करें।
2. मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस पैक
इस मुल्तानी मिट्टी फेस पैक को बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी को 2 बड़े चम्मच लें और उसमे 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाएं। इसके साथ ही आप इसमें 1 चम्मच खीरे का रस और कुछ पिसी हुई पुदीने की पत्तियों को मिला लें। इसके बाद इसका एक चिकना सा थिक पेस्ट रेडी करें और अपनी स्किन को क्लीन करने के बाद उस पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। एलोवेरा स्किन को आराम और हाइड्रेट करता है, जबकि खीरे और पुदीने में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो सूजन को शांत करने और स्किन को तरोताजा करने में मदद कर सकते हैं।
3. मुल्तानी मिट्टी और चंदन फेस पैक
यह मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लीजिये उसमे 1 चम्मच चन्दन का पाउडर मिक्स कर लीजिये उसके बाद एक चम्मच या उससे थोड़ा ज्यादा गुलाब जल मिक्स करिये और इसमें 1 चम्मच दही एड करिये। इन सबको मिलाकर एक बढ़िया चिकना सा पेस्ट रेडी करिये और इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। चंदन में रोगाणुरोधी गुण होते हैं और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं, जबकि दही अपने लैक्टिक एसिड सामग्री के साथ त्वचा को पोषण देता है, जिससे प्राकृतिक चमक को बढ़ावा मिलता है।
4. मुल्तानी मिट्टी और पपीता फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और पपीते का फेस पैक बनाने के लिए आप दो बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लीजिये और पके हुए पपीते को मसल कर 2 चम्मच ले लीजिये। इसमें 1 चम्मच शहद और एक चम्मच निम्बू का रस मिला लीजिये। सबको मिलाकर एक बढ़िया पेस्ट रेडी कर लीजिये। पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाइये और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। पपीते में ऐसे एंजाइम होते हैं जो त्वचा को धीरे से एक्सफोलिएट करने और स्किन कलर को निखारने में मदद कर सकते हैं।
5. मुल्तानी मिट्टी और बेसन फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी को आप बेसन के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लीजिये और 1 चम्मच बेसन को लेकर आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लीजिये इसमें आप थोडा सा दूध या दही मिलकर एक पेस्ट रेडी कर लीजिये। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दीजिये। बेसन त्वचा को साफ करने में मदद करता है और हल्दी और दूध/दही स्किन पर एक चमकदार और मॉइस्चराइजिंग प्रभाव डालता है।
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।