Mishri Benefits: आंखों और दिमाग को तेज करता है मिशरी का सेवन

ब्लॉग | हैल्थ: भगवान के लिए प्रसाद के रूप में मिशरी का प्रयोग किया जाता रहा है। ऐसे ही खाने के बाद अकसर होटलों या रेस्टोरेंट्स में मिशरी और सौंफ दी जाती है। ऐसा इसलिए कि मिशरी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है।

author-image
Prabha Joshi
New Update
मिशरी

बहुत फायदेमंद है मिशरी को खाना

Mishri Benefits: अकसरबड़े-बुजुर्ग मिशरी को खाने के लिए ज्यादा जोर देते हैं। बुजुर्गों का कहना है कि मिशरी खाने से सेहत में कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। चीनी या बूरे की अपेक्षा, मिशरी को खाना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर है। 

Advertisment

भगवान के लिए प्रसाद के रूप में मिशरी का प्रयोग किया जाता रहा है। ऐसे ही खाने के बाद अकसर होटलों या रेस्टोरेंट्स में मिशरी और सौंफ दी जाती है। ऐसा इसलिए कि मिशरी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके साथ ही मिशरी को खाने से कई तरह की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। 

मिशरी खाने के क्या फायदे हैं

मिशरी खाने के बहुत से फायदे हैं। आइए जानें :-

वजन कम करती है

मिशरी खाने का जो सबसे बड़ा फायदा है, वो है कि मिशरी को खाने से शारीरिक वजन कम होता है। इसको खाना खाने के बाद लेेेने से शरीर का पाचन बेहतर बनने के साथ-साथ किसी तरह शरीर में वसा भी इकट्ठा नहीं होता। यही कारण है कि मिशरी को खाने के बाद दिया जाता है। मिशरी रोजाना खाने से शरीर का वजन ठीक रहता है। इसको खाने से शरीर में मोटापा नहीं होता।

माउथ फ्रेशनर का काम करती है

अकसर खाना खाने के बाद मिशरी और सौंफ को लेने से किसी भी तरह की दुर्गंध दूर होती है। इसके साथ ही ये शरीर में किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी को भी दूर करती है। यही कारण है कि मिशरी को किसी भी रूप में रोजाना लेना शरीर के लिए फायदेमंद है।

आंखें और दिमाग तेज करे

Advertisment

ऐसा भी कहा गया है कि मिशरी को सौंफ के साथ लेना आंखों के स्वास्थ्य के लिए भी हितकारी है। सौंफ और मिशरी ही आंखों को लाभ पहुंचाती है। ऐसे ही दूध को चीनी के साथ न लेकर मिशरी के साथ लेने से दिमाग तेज होता है। याददाश्त बढ़ती है और भूलने जैसी समस्या दूर होती है। 

पेट के रोग दूर करे 

पेट में कीड़े होने पर, डायरिया या किसी भी तरह की पेट की समस्या में मिशरी को लेना फायदेमंद है। मिशरी पेट के रोगों को बढ़ने नहींं देती और ठीक कर देती है। रोजाना मिशरी को लेने से पेट संबंधी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। 

खून बढ़ाती है 

ऐसा भी कहा गया है कि मिशरी शरीर में रक्त के स्तर को बढ़ाती है। मिशरी को रोजाना दूध के साथ लेने से न सिर्फ दिमाग तेज होता है बल्कि यह शरीर में खून की कमी को भी रोकती है। ऐसे में रोजाना मिशरी को लेना शरीर के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। 

Advertisment

किसी भी तरह मिशरी का सेवन स्वास्थ्य के लिए हितकारी है। ऐसे में मिशरी को चीनी की अपेक्षा खाने से शरीर के स्वास्थ्य में बढ़ोत्तरी होती है। 

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

मिशरी दिमाग आंखों Mishri Benefits