Period Miss: जरुरी नहीं की अगर आपका पीरियड्स समय पर नहीं आ रहा या मिस हो रहा हैं तो ये प्रेगनेंसी हैं ऐसे कई सारे मेडिकल कंडीशन हो सकते हैं जिसके कारण आपका पीरियड्स मिस हो रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती हैं जिसके कारण आपको पीरियड्स से संबंधित समस्या हो रही हैं।
ये हो सकते हैं पीरियड्स ना आने के मुख्य कारण
1. पीसीओएस/पीसीओडी
ये बीमारियां आपके ओवरीज में बने सिस्ट के कारण होती हैं। वैसे तो इनके कई सारें सिम्टम्स हैं जिससे एक महिला को इस बीमारी का अंजादा हो जाता है पर उनमे से सबसे मुख्य सिम्टम्स में से एक हैं ये पीरियड्स ना आना या अनियमित पीरियड्स आना।
2. बर्थ कंट्रोल
अगर आप आप ग्रव निरोधी कोई भी दवाई खाती हैं तो आपके पीरियड्स मिस होने का ये कारण हो सकता है। एक बर्थ कंट्रोल का मेन रोल होता है कि वो आपकी ओवुलेशन रोक देता है। जिसके वजह से आपको पीरियड्स नहीं आते इसका ये भी अर्थ है की बर्थ कंट्रोल आपके लिए काम कर रहा है।
3. स्ट्रेस
जी हां, अगर आप मानसिक तौर पर पर ठीक नहीं तो ये सीधे आपके शरीर पर इफेक्ट करती है। इसलिए एक महिला के लिए जरूरी है कि वो अपना स्ट्रेस मैनेज करके चले ताकि वो स्वस्थ रह सके। आमतौर पर स्ट्रेस के वजह से आपके शरीर के सिर्फ वहीं चीज काम करती है, जिससे आप जिंदा रह सके और पीरियड्स उनमें से नहीं इसलिए कई बार स्ट्रेस के कारण आप पीरियड्स मिस कर देते हैं।
4. मोटापा
जी हां, अधिक वेट भी आपके स्वास्थ के लिए बहुत हानिकारक हैं। ये कई और बीमारियों को तो जन्म देता हैं साथ ही ये आपके पीरियड्स को भी इफेक्ट करता है। इससे आपके पीरियड्स मिस या लेट हो सकता है। इसके लिए आपको सही डायट और एक्सरसाइज के साथ खुद का वेट कंट्रोल करना चाहिए।
5. ब्रेस्ट फीडिंग
कई बार अगर एक महिला ब्रेस्ट फीड कर रहीं हैं तभी उसके पीरियड्स मिस हो सकते हैं। इसका कारण ये है कि जब एक महिला ब्रेस्ट फीड करती है तो उसके शरीर के सारे पोषण फीडिंग में चले जाता हैं जिसके कारण उसे रेगुलर पीरियड्स नहीं आते है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।