जानिए कुछ ऐसे Periods Myths जो भारत में सदियों से चले आ रहे हैं

हम 21वीं सदी में रहते हैं जहां साइंस ने कितनी तरक्की करली है। पर आज भी भारत में कई जगह लोगों की सोच आज भी उतनी ही पिछड़ी है और बात महिलाओं की करें तो भारत के पितृसत्ता समाज ने महिलाओं की जो हालत की है वो किसी से छुपा नहीं है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
periods myths ).png

( Image credit : femisafe.in )

Periods Myths : हम 21वीं सदी में रहते हैं जहां साइंस ने कितनी तरक्की करली है। पर आज भी भारत में कई जगह लोगों की सोच आज भी उतनी ही पिछड़ी है और बात महिलाओं की करें तो भारत के पितृसत्ता समाज ने महिलाओं की जो हालत की है वो किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं को लेकर वैसे ही कई सारे मिथ आज भी समाज का असली चेहरा दर्शाते हैं। आज भी हर जगह आपको कई सारे अनेक अंधविश्वास भारत में महिलाओं के प्रति देखने और सुनने को मिल जायेगा। आइये आपको हम बताते हैं कुछ ऐसे ही अंधविश्वास वाली बातें जोकि पीरियड्स से रिलेटेड हैं।

जानिए कुछ ऐसे Periods Myths जो भारत में सदियों से चले आ रहे हैं

1. पूजा पाठ न करें

Advertisment

सदियों से ये माना जाता है कि महिला को पीरियड्स के वक्त मंदिर नहीं चाहिए जोकि सच में बस एक मिथ है। बल्कि असम के कामाख्या माता के मन्दिर में एक मान्यता है कि कुछ दिन तक मंदिर का द्वार बंद रहता है जिसमें माना जाता है कि साल में एक बार माता का माहवारी का समय चल रहा होता है उस वक्त मंदिर में एक सफ़ेद कपडा रखा जाता है जोकि बादमे पूरा लाल रंग का हो जाता है और उसे लोग प्रसाद के रूप में उसे अपने पास रखते हैं और फिर वही लोग अपने घर के बेटियों को पीरियड्स के वक्त मंदिर में जाने से माना करते हैं

2. अचार और पेड़ पौधे को छूने से वो हो जाते हैं खराब 

असल में चीजें ख़राब नहीं होती लोगों की सोच खराब है एक महिला से आज भी भारत में पीरियड्स के वक्त उसके घर वाले एक दूरी बना लेते हैं लोग उस वक्त अपन घरों में महिलाओं को कई सारी चीज़े छुने से माना करते हैं और अचार और पेड़ पौधे भी उनमे से एक हैं

3. किचन में न जाना 

कई जगह माना जाता है कि अगर घर का पुरुष किसी महिला के हाथ से बना हुआ खाना खाता है, जब वो पीरियड्स में होती है तो उसे पाप लगता है ये सब एक झूठ है बस एक अंधविश्वास है ऐसे लोगों की सोच में खोट है। 

4. हैवी वर्कआउट न करना

Advertisment

पीरियड्स हर महिला के लिए अलग है किसी को उस वक्त ज्यादा पेन होता है तो किसी को बहुत कम कई को पेनकिलर्स तक लेने पडते हैं और कईयों को डॉक्टर के पास तक जाना पड़ जाता है। तो आप अपने कम्फर्ट के मुताबिक कोई भी व्यायाम कर सकते हैं और हैवी वर्कआउट न करना जैसी बातों पर बिलकुल विश्वास न करें। 

5. पीरियड्स के वक्त नहीं हो सकती कोई महिला प्रेग्नेंट 

देखिए ये बहुत बड़ा मिथ हैं कि पीरियड्स के वक्त कोई महिला प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। अगर आपको बच्चा नहीं चाहिये तो आप हमेशा प्रोटेक्टेड सेक्स ही करें साथ ही ये कई बैक्टीरिया और बीमारयों से आप दोनों को प्रोटेक्ट करता है। इसलिए ऐसी कोई बातों में ना आयें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

पीरियड्स Periods Myths अंधविश्वास