Advertisment

Tips For Healthy Lifestyle: खाली पेट कभी ना करें इन 6 चीजों का सेवन

Sehat l blog: बहुत से लोगों को सुबह उठते ही खाली पेट कॉफी पीने की आदत होती है। कॉपी के अंदर कैफीन की मात्रा अधिक होती है यदि इसे खाली पेट लिया जाए तो यह बॉडी को वीक बनाने का काम करती है। जानें अधिक इस ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
foods

Tips For Healthy Lifestyle

Tips For Healthy Lifestyle: हमारा शारीरिक स्वास्थ्य ही हमें दिनभर खुश, तरोताजा और सेहतमंद रखता है। रोजाना खाया जाने वाला फूड ही हमारी बॉडी को हेल्दी और अनहेल्दी बनाने का काम करता है। कुछ ऐसी भी खाने पीने की वास्तु है जिन्हें खाली पेट खाए जाने से हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ सकता है। कॉफी, टमाटर, चाय आदि चीजें खाली पेट खाने पीने की वजह से पेट में एसिडिटी होती है। जिसकी वजह से आपके पेट में जलन और उल्टियां महसूस होती है। कई खाने की वस्तु ऐसी भी हैं जिन्हें खाली पेट खाए जाने के कारण आपको गहरी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। यह आपको हॉस्पिटल तक जाने पर मजबूर कर सकता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे फूड्स के बारे में जिन्हें खाली पेट खाने से आपको नुकसान हो सकता है।

Advertisment

खाली पेट कभी ना करें इन 6 चीजों का सेवन

1.  कॉफी

बहुत से लोगों को सुबह उठते ही खाली पेट कॉफी पीने की आदत होती है। कॉफी के अंदर कैफीन की मात्रा अधिक होती है यदि इसे खाली पेट लिया जाए तो यह बॉडी को वीक बनाने का काम करती है।

Advertisment

2. मेडिसिन

जब भी हम डॉक्टर को दिखाने जाते हैं तब हमें डॉक्टर सलाह देते हैं खाली पेट दबाऐं ना खाने की। खाली पेट दवा खाने के कारण पेट में एसिड इफेक्ट होता है। यह आपकी बॉडी का बैलेंस खराब करती हैं। कुछ दवाइयां खाली पेट भी खाई जाती है। इसके लिए एक बार अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

3. टमाटर

Advertisment

खाली पेट टमाटर खाने के कारण के पेट में एसिड बनने लगता है। खाली पेट टमाटर खाने की वजह से पेट में केमिकल रिएक्शन होती है। यह बॉडी में ऐसा पदार्थ बनाता है जो आसानी से नहीं घुलता।

4. सोडा

कई लोग गर्मियों में खाली पेट नींबू सोडा का सेवन करते है। सोडे के अंदर कार्बोनेट एसिड पाया जाता है। जिसकी वजह से आपकी बॉडी असहज महसूस करने लगती है।

Advertisment

5.  दही

देखा जाए तो दही खाने के शरीर में बहुत से फायदे होते हैं। यदि दही को खाली पेट खाया जाए तो यह है पेट में मरोड़न  का कारण बनता है। जिस वजह से आपको पेट में दर्द भी महसूस होता है।

6. चटपटा खाना

Advertisment

आमतौर पर लोग सुबह-सुबह कचोरी और समोसे का नाश्ता करते हैं। खाली पेट हमें मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए। चटपटे खाने के अंदर नेचुरल एसिड होता है जो आपके अपच का कारण बन सकता है। 

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

healthy lifestyle खाली पेट
Advertisment