Advertisment

Vaginal Health से जुड़ी इन 5 दिक्कतों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज

हैल्थ: महिलाएं अक्सर अपनी संपूर्ण सेहत का तो ध्यान रख लेतीं लेकिन अपनी वेजाइनल हेल्थ को लेकर चूक जाती है। जिस कारण इससे जुड़ी दिखनी वाली छोटी समस्याएं भी बड़ी समस्या का रूप लेती हैं। अक्सर महिलाएं इससे जुड़ी परेशानी को लेकर चिंतित और परेशान हो जाती हैं।

author-image
Ruma Singh
New Update
Vaginal Health

(Credit Image-File Image)

Problems Related To Vaginal Health: महिलाओं को अपनी शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ वजाइनल हेल्थ पर भी खासतौर पर ध्यान देना आवश्यक होता है। महिलाएं अक्सर अपनी संपूर्ण सेहत का तो ध्यान रख लेतीं लेकिन अपनी वजाइनल हेल्थ को लेकर चूक जाती है। जिस कारण इससे जुड़ी दिखनी वाली छोटी समस्याएं भी बड़ी समस्या का रूप लेती हैं। अक्सर महिलाएं इससे जुड़ी परेशानी को लेकर चिंतित और परेशान हो जाती हैं, क्योंकि यह अपने योनी स्वस्थ और इंटीमेट हाइजीन को लेकर ज्यादा किसी से बात नहीं कर पातीं। वहीं ज्यादातर महिलाओं में अपने वजाइनल हेल्थ को लेकर कोई जानकारी भी नहीं होती। जिस कारण वे कई संकेतों को नजरअंदाज कर देती हैं।

Advertisment

वजाइनल हेल्थ से जुड़ी इन बातों को ना करें नजरअंदाज

शरीर के अन्य अंगों की तरह वजाइना भी अपने हेल्थ को लेकर बहुत कुछ कहती हैं। कई संकेत के माध्यम से आपको बताना चाहती है कि कोई समस्या है। इन समस्याओं को नजरअंदाज न करने के बजाए महिलाएं इसके प्रति जागरूक रहें। महिलाओं को योनी से संबंधित इन पांच बातों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करनी चाहिए।

1. योनि में जलन होना

Advertisment

वैसे तो योनि में जलन होना आम बात है। इसे अक्सर महिलाएं अनुभव करती हैं। यह कई बार डिहाइड्रेशन के वजह से होता है, लेकिन ध्यान देना आवश्यक है क्योंकि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, यूरिनरी ट्रैक्ट इनफेक्शन, यीस्ट इन्फेक्शन आदि कारणों से भी होते हैं। अगर कोई महिला इसे बार-बार अनुभव करती है तो किसी चिकित्सक से इस बारे में जरूर सुझाव लें।

2. बहुत ज्यादा स्मेल आना 

योनि में कई तरह के बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं, जो योनि में पीएच और संतुलन लेवल को बनाए रखने में मदद करता है। सही पीएच लेवल योनि में दुर्गंध आने और कई संक्रमण के खतरे से बचाता है। वहीं, अगर किसी महिला के योनि से बहुत ज्यादा स्मेल आने लगे तो उसे नजरअंदाज न करें क्योंकि वजाइनल फ्लोरा का संतुलन बिगड़ने से कई तरह की गंदी बदबू आती हैं।

Advertisment

3. वजाइनल डिस्चार्ज

वजाइनल डिस्चार्ज होना आम बात है लेकिन जब यही डिस्चार्ज कई तरह के रंग और गंध में बदल जाएं तब यह चिंता का विषय बन जाता है। इस तरह से असामान्य वजाइनल डिस्चार्ज होना पीएच बैलेंस के लिए अच्छे नहीं होते। यह कई तरह के संक्रमण बैक्टीरियल वेजिनोसिस, सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का संकेत देता है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए तुरंत किसी डॉक्टर से सलाह लें।

4. ड्राइनेस की समस्या

Advertisment

वजाइनल ड्राइनेस में योनि में ईचिंग, वार्निंग सेंसेशन, इंटरकोर्स में इंटरेस्ट ना होना भी शामिल होता हैं। इस तरह की समस्याएं आपके सेक्स लाइफ को प्रभावित करती है।

5. इंटरकोर्स के बाद ब्लीडिंग का आना 

कई लोग सेक्स के बाद ब्लीडिंग का आना सामान्य मानते हैं लेकिन स्त्री विशेषज्ञ के अनुसार उसके पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। अगर आपको सेक्स के बाद अक्सर ब्लीडिंग आते हैं तो इसे आप अलार्मिंग साइन के तौर पर लेकर ध्यान देने की कोशिश करें।

Advertisment

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vaginal Health Vaginal वजाइनल हेल्थ वजाइनल डिस्चार्ज
Advertisment