Pubic Hair : जब आपके वजाइना के आसपास के बालों से छुटकारा और राहत पाने के लिए बहुत सारे उपाय और तरीके आजमाती है, मगर कई बार उनका यह तरीका गलत साबित होता है। अगर आप सही तरीके से अपने बालों को सेव नहीं करेंगी तो आपको इंफेक्शन और रैशेज होने का खतरा बढ़ सकता है। तो आइए इस हेल्थ ब्लॉग में हम जानें आपको प्यूबिक हेयर को सेव करने में क्या गलतियां नहीं करना चाहिए।
प्यूबिक हेयर को साफ करने में किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
1. पहले ट्रिमिंग नहीं करें
अगर आप पहली बार सेव कर रहे हो तो लेजर का प्रयोग लंबे बालों को सीधा हटाने के लिए न करें। पहले आप छोटी सीजर से कैस्ट्रॉल लेंथ को काम कर ले। डायरेक्ट लेजर का इस्तेमाल सेव करने के लिए ना करें।
2. कलत ब्लेड और रेजर का इस्तेमाल न करें
जिन रेजर से आप अपने बाकी बॉडी पार्ट को सेव करते हैं उस रेजर से वजाइना के बाल को साफ ना करें। वे वजाइना के बाल को सेव करने के लिए नहीं बने हैं। आप अलग से बिकिनी लाइन रेजर खरीदें और इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपको इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ सकता है। एक ही ब्लेड को अलग-अलग जगह पर लगाने से इंफेक्शन हो सकता है साथ ही रैसेज भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है की हमेशा साफ ब्लेड का इस्तेमाल करें।
3. स्किपिंग एक्सप्लोइटेशन
एक्सफोलिएट करने का फ़ायदा यह होगा की आपके डेड स्किन सैल हट जाते हैं। तो अगर आप इस स्टेप को भूल जाते हैं तो आपके लिए सेविंग एक्सपीरियंस कम हो सकता है। ज्यादा एक्सफोलिएट न करें।
4. हेवी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल न करें
आपकी वजाइना का पीएच वैल्यू बहुत ही डेडीकेट होता है और हेवी शेविंग क्रीम से वह डिस्टर्ब हो सकता है जिसके कारण आपको यीस्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। इस परिस्थिति से बचने के लिए हमेशा अच्छे शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें।
5. जल्दबाजी न करें
आप भले ही कितने भी क्यों ना एक्सपोर्ट हो आप सेव करते दौरान हल्का सा कट लग ही जाता है। इसलिए जरूरी है की हमेशा सेव करते दौरान आराम से करें।
6. नहाने के समय सेव ना करें
नहाने के समय आपके बाल गिले हो जाते हैं जिसके कारण उन्हें हटाने में आपको तकलीफ हो सकती है इसलिए जरूरी है की नहाने से पहले या नहाने के कुछ समय बाद अपने बालों को हटाएं।