Advertisment

Health Tips: चाय – कॉफी छोड़ने से शरीर में होते हैं ये लाभ

भारत में लगभग हर घर में सुबह की शुरुवात चाय या कॉफी से की जाती है असल में आप इस बात से अंजान है कि ये दोनों ही शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, अगर आप इन्हें छोड़े तो शरीर में कई लाभ हो सकते हैं आइये जानें।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
caffine.png

Image Credit - Freepik

Health Tips: भारत में लगभग हर घर में सुबह की शुरुवात चाय या कॉफी से की जाती है, कई लोगों को अगर सुबह ये न मिले तो उनकी ठीक तरह से सुबह ही नही होती है और ये एक परंपरा है जो काफी समय से चलती आ रही है। ये एक अहम रिवाज़ बन चुका है चाय और कॉफी की खुशबू, स्वाद और उनकी ऊर्जा देने वाली गुणवत्ता के कारण ये लोगों के दिलों में बहुत पसंद होते हैं। सर दर्द होता है तो लोग अक्सर चाय की मांग करते है, देर तक काम करना है तो ब्लैक कॉफी, इनका सेवन अलग अलग तरीके से किया जाता है। लोगों को लगता है ये पॉजिटिविटी का माध्यम है मगर असल में आप इस बात से अंजान है कि ये दोनों ही शरीर को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं, अगर आप इन्हें छोड़े तो शरीर में कई लाभ हो सकते हैं आइये जानें।

Advertisment

चाय – कॉफी छोड़ने से शरीर में होते हैं ये लाभ

1. वजन रहता है कंट्रोल

चाय और कॉफी में मौजूद कैफीन और चीनी की अधिक मात्रा संतुलित वजन के बिगड़ने का कारण बन सकती है। कैफीन शरीर की मेटाबोलिज्म को बढ़ावा देता है, जिससे आपका वजन कम हो सकता है। इसके साथ ही, चीनी का अधिक सेवन भी वजन बढ़ा सकता है। चाय और कॉफी के छोड़ने से आपके शरीर का कैफीन और चीनी के साथ पोषक तत्वों का सही उपभोग हो सकता है, जो वजन को संतुलित रखने में मदद कर सकता है।

Advertisment

2. दांत होते हैं साफ

कैफीन युक्त चाय और कॉफी का अधिक सेवन करने से दांतों के लिए हानिकारक प्रभाव हो सकता है। इन चीजों में मौजूद एसिड दांतों के इनामल को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे दांतों में झनझनाहट और सफेदी की समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, कैफीन युक्त चाय और कॉफी की बजाय सेहत के लिए अन्य पीने वाली चीज को पसंद करना बेहतर हो सकता है, जैसे कि पानी, हर्बल चाय या फिर दूध।

3. ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल

Advertisment

चाय और कॉफी में शुगर की मात्रा भी होती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। इसके अलावा, कैफीन का सेवन भी ब्लड शुगर को प्रभावित कर सकता है। इसलिए, चाय और कॉफी का सेवन कम करके आप अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।

4. ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल

चाय या कॉफी के सेवन से भले हीं थकान दूर होती हो, मगर ये आपके ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करते है इसलिए, चाय और कॉफी की मात्रा को कम करने से आप अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रख सकते हैं। यह एक स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली का हिस्सा हो सकता है, जिससे आपकी सेहत में सुधार हो सकती है।

Advertisment

5. नींद होती है पूरी

चाय और कॉफी में मौजूद कैफीन के कारण नींद को प्रभावित हो सकता है, जिससे आपको नींद की कमी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, चाय और कॉफी की मात्रा को कम करके आप अच्छी और गहरी नींद का आनंद ले सकते हैं। अच्छी नींद आपके स्वास्थ्य और विशेष रूप से मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी होती है।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Health Tips
Advertisment