/hindi/media/media_files/E6HJDZDLz9Cet6sLszOu.jpg)
Tips To Get Rid Of Skin Infection During Monsoon (Image Credit : Dr Batra's)
Monsoon Tips: मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून बारिश के साथ साथ कई तरह की बीमारियां भी अपने साथ लाता है और मानसून सीजन मतलब स्किन इन्फेक्शन का घर। नमी के कारण बहुत तरह के स्किन इन्फेक्शन होते हैं जैसे कि लाल दाने, खुजली, जलन और भी कई तरह के स्किन इन्फेक्शन। जिनकी स्किन सेंसिटिव होती है उन्हें तो मानसून के सीजन में और सतर्क और बच कर रहना चाहिए क्योंकि वो आसानी से स्किन से संबंधित समस्या का शिकार बन सकते हैं। तो आइए जनते हैं कि बारिश में होने वाली इन समस्याओं से हम खुद को कैसे बचा सकते हैं।
बरसात में स्किन इन्फेक्शन से कैसे बचें
1. मॉइश्चराइजर
बारिश में भीगने से आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है और ऐसे में आप अगर मॉइश्चराइजर का प्रयोग नहीं करते है तो आपको खुजली, लाल दाने और भी कई तरह के स्किन इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। मानसून में आपको लगता है कि आपकी त्वचा में नमी है लेकिन इसके बाद भी आपके त्वचा को बहुत ही केयर की जरूरत पड़ती है। तो मानसून सीजन में भी मॉइश्चराइजर का जरूर से जरूर प्रयोग करें।
2. साफ सफाई रखना है जरूरी
मानसून के सीजन में कई तरह के कीड़े मकोड़े भी आपके घर में आ सकते हैं जो कि अगर आपके स्किन के संपर्क में आए तो आपको स्किन इन्फेक्शन हो सकता है ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप घर में साफ सफाई करें और खुद को और खुद के सराउंडिंग को भी साफ सुथरा रखें।
3. टोनर का करें इस्तेमाल
मानसून के सीजन में नमी ज्यादा ही महसूस किया जाता है और नमी के कारणवश हमारे स्किन के ओपन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं जिसकी वजह से हमारे फेस पर बहुत ज्यादा एक्ने और पिंपल्स होने लगते हैं ऐसे में इससे बचने के लिए हमें टोनर का उपयोग करना चहिए और टोनर न सही तो हम गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते हैं।
4. बरसात में भीग रहे तो तुरंत नहा लें
अगर आप बरसात में भीग कर कभी भी गीले हो जाते हैं तो ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जल्द से जल्द स्नान कर ले क्योंकि ज्यादा देर तक गीले रहने से फंगल इन्फेक्शन का डर रहता है और बारिश के पानी के कारण आपको कई तरह के स्किन इन्फेक्शन का सामना करना पड़ सकता है।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।