Advertisment

Sleep: नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपनाएं यह 6 टिप्स

हमें अपने बिजी जीवन में फ़ोन के अलावा समय निकाल पाना बहुत ही मुश्किल लगने लगा है। हम इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर्स के पास जातें हैं, दवाई खाते हैं लेकिन फिर भी कुछ आदतों को छोड़ते नहीं हैं।

author-image
Ayushi Jha
New Update
sleep(iStock).png

(Image source: iStock)

Tips To Improve Your Sleep Quality: हमें अपने बिजी जीवन में फ़ोन के अलावा समय निकाल पाना बहुत ही मुश्किल लगने लगा है। हम इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर्स के पास जातें हैं, दवाई खाते हैं लेकिन फिर भी कुछ आदतों को छोड़ते नहीं हैं अनजाने में की से यह बुरी आदत ही हमारे नींद को ख़राब कर रही है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जो की आपके नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाएंगे। 

Advertisment

अपने नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए अपनाए यह कुछ टिप्स

1. इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों को दूर रखें 

सोने से 30 मिनट पहले अपने शरीर और सोने वाले जगह से इलेक्ट्रॉनिक्स के सारे डिवाइस को बंद करें और दूर करदें जिससे उसकी रेडिएशन्स और लाइट्स और साउंड आपके आँखों को स्ट्रेस नहीं देंगी और ना ही आपके नींद के क्वालिटी को खराब कर पाएंगी।   

Advertisment

2. हल्का खाना खाएं और कैफीन ना खाएं 

सोने आने से`पहले अपना डिनर हल्का ही रखें ताकि आपको हैवी फील ना हो और साथ ही कैफीने का भी सेवन ना करें क्यूंकि यह आपके स्लीप साइकिल को बिगाड़ देता है और ऊपर नीचे भी कर देता है। 

3. सॉफ्ट रिलैक्सिंग गाने सुनिए 

Advertisment

अगर आपको नींद आने में तकलीफ हो रहा है या फिर नींद की क्वालिटी बुरी बने रहे तो आप अच्छे, सॉफ्ट और शांत गाने सुन सकते हैं जो की आपको शांत करा सकते हैं जैसे की ASMR जैसा कुछ। 

4. स्लीप शेडूल फॉलो करें 

रोज़ एक ही समय पर सोने जाएँ और उठे ताकि आपका रूटीन बना रहे और आप उसे ख़राब ना करें। इससे आपको अपने रूटीन के मुताबिक नींद रेगुलरली आने लगेगी और नींद की क़्वालिटी भी बहुत हद्द तक सुधर जाती है। 

Advertisment

5. शाम के नैप्स को बंद करें 

हम अक्सर दिन के खाने के बाद नैप ले लेते हैं आलस के कारन से लेकिन यह भी गलत बात है। अपने शरीर को एक्टिव रखना बहुत ज़रूरी है। इन नैप्स के चलते आपका नींद भी टाइम से आने लगेगा।

6. थोड़ा फिजिकल तरीकें से एक्टिव रहें  

Advertisment

शरीर में एक्ससेरसाइज करने से थक जाने के बाद नींद की क़्वालिटी बहुत ही अच्छी हो जाती है और आप आराम से अपना नींद पूरा कर सकतें है बिना बीच बीच में उठे। 

नींद sleep क्वालिटी
Advertisment