आजकल के बिज़ी ज़िंदगी में हम सेहत का ध्यान ज़्यादा नहीं रख पाते हैं।भागदौड़ के कारण हम अपने तरफ ध्यान नहीं दे पा रहे है।जिस की वजह से हमारी खान-पान की आदतें भी ख़राब हो चुकी है और हमें बहुत सी बीमारियाँ भी हो रही है।डायबिटीज भी इनमें से एक है। यह बीमारी बहुत आम हो गई है।यह तेज़ी से बड़ती जा रही है।डबल्यूएचओ के अनुसार हर साल 16 लाख मौतें सीधे तौर पर डायबिटीज के कारण होती है।
आज हम बात करेंगे टाइप 2 डायबिटीज के बारे में-
टाइप 2 डायबिटीज -
टाइप 2 डायबिटीज एक ऐसे स्थिति है जिसमें ब्लड में शुगर का स्तर बहुत बड़ जाता है।जिसके कारण आपको बहुत ज़्यादा प्यास लगती है। आपको बाथरूम भी बहुत बार जाना पड़ता है। शरीर में थकान रहती है।इसके कारण आपको आँखो, दिल की बीमारी होने का ख़तरा रहता है।
यह ऐसी बीमारी है जो पूरी ज़िंदगी आपके साथ चलती है।इससे आपकी रोज़ की ज़िंदगी पर प्रभाव पड़ता है।इसका मुख्य कारण शरीर में इंसुलिन नामक केमिकल होता है जब उसमें समस्या आती है तब यह बीमारी होती है।
महिलाओं में शुगर के लक्षण
वजाइना में इन्फ़ेक्शन-
शुगर के लक्षण के दौरान महिलाओं की योनि में इन्फ़ेक्शन हो जाती है।जिसके कारण आपको यह लक्षण दिखाई से सकते है जैसे-इचिंग, सूजन, वजाइना में डिस्चार्ज होना, सेक्स के दौरान दर्द होना।
यूरिनरी इन्फ़ेक्शन-
जिन औरतों को शुगर होती है उनमें यूरिनरी इन्फ़ेक्श का ख़तरा बड़ जाता है।इसके लक्षण में जलन होना,यूरिन के समय दर्द होना, यूरिन में खून आना आदि।
पीसीओएस
इस स्थिति में औरतों में मर्दों के हरमोनेस ज़्यादा बनते है।जिसके कारण माहवारी में दिक़्क़त आती है आपका वजन बड़ जाता है और आपको डिप्रेशन हो जाता है।इसके अलावा इसे बाँझपन का ख़तरा बड़ जाता है।
थकान-
आपको शरीर में थकान महसूस होती है जैसे हाथों, पैरो और टांगो में।
इसके अलावा और भी लक्षण दिखाई देते है-
आपको बार-बार प्यास लगती है आयर भूख लगती है।
-आपको बार-बार यूरिन आता है।
-आपका वजन या तो बड़ जाता है या तों कम हो जाता है।
-आप थके रहते हो।
-आपकी स्किन में इन्फ़ेक्शन में हो जाती है।
-आपके ज़ख़्म जल्दी ने भरते।