Advertisment

जानिए क्या है गर्भावस्था में उत्पन होने वाले Uncommon complications?

ज्यादातर महिलाए उनके प्रेगनेंसी में कई जटिलता आती हैं लेकिन ये जानना जरुरी है कि कौनसी जटिलता से माँ और शिशु दोनों को खतरा है जरुरी है कि लगातार आप डॉक्टर से कंसल्ट करते रहें

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
pregnancy.jpg

( image credit : healthshots )

Uncommon complications: ज्यादातर महिलाओं को उनके प्रेगनेंसी में कई जटिलता आती हैं लेकिन ये जानना जरुरी है कि कौनसे जटिलता से माँ और शिशु दोनों को खतरा हैं। जरुरी है, कि लगातार आप डॉक्टर से कंसल्ट करते रहें और कोई भी जटिलता या अबनोर्मलिटी को इग्नोर ना करें खुद का खास ख्याल रखें। जब भी आपको अपने शरीर में कोई भी अलग बदलाव देखने को मिले उसके बारे में भी अपने डॉक्टर से बात करें चलिए हम आपको बताते हैं प्रेगनेंसी के कुछ असामान्य जटिलताएँ।

Advertisment

ये हैं प्रेगनेंसी की कुछ असामान्य जटिलताएँ 

1. समय से पहले लेबर 

प्रीटर्म लेबर या समय से पहले लेबर उसे कहते है जब आप समय से पहले यानि 37 सप्ता से पहले अपने बच्चें को जन्म देते हैं। इस वक्त आपके बच्चें के ओर्गंस सही तरह से डेवेलोप नहीं हो पाते हैं और आपका बच्चा प्री मैचुअर बेबी कहलाता हैं। इससे बच्चें में कई अबनोर्मलिटी आती हैं। आपका बच्चा वजन में भी कम हो सकता हैं या किसी बीमारी में से ग्रसित भी। एक बच्चें को नॉर्मली पूरी तरह से डेवेलोप होने में करीबन 39 से 40 वीक तक का समय भी लगता है।

Advertisment

2. डिप्रेशन और एंग्जायटी 

एक माँ अगर डिप्रेस्ड हैं या एंग्जायटी का सामना कर रहीं हैं तो वो खुद के साथ अपने बच्चें को भी तकलीफ पंहुचा रहीं है। प्रेगनेंसी के दौरान या प्रसवोत्तर डिप्रेशन आपके बच्चें के ग्रोथ पर गहरा असर डाल सकता है। जरुरी है ऐसे वक्त आप सही जगह से मदद ले आज कल इसके कई उपाय साइंस में मौजूद है इसे इग्नोर ना करके अपने डॉक्टर से मदद ले आपको इससे निकलने में सहायता मिलेगी।

3. इन्फेक्शन 

Advertisment

सेक्स के दौरान एक महिला को कई तरह का इन्फेक्शन हो सकता है। जैसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज जिससे ये इन्फेक्शन उनके बच्चें में भी फैलता है ये इन्फेक्शन बच्चे को गर्भ में हो सकता या बर्थ कैनाल में भी वो इन्फेक्शन से ग्रसित हो सकते है। इसका काफी गंभीर परिणाम होता है। जो बच्चों को इन्फेक्शन पकड़ लेता है कई बार उसके कारण उनकी मृत्यु तक हो जाती है। कई बार इन्फेक्शन के कारण गर्भपात भी हो जाता है। अगर बच्चे का जन्म होता है तो उसका स्वस्थ इन्फेक्शन के कारण काफी बुरी तरह ग्रसित होता है।

4. गर्भावस्थाजन्य मधुमेह ( Gestational diabetes )

ये ऐसी कंडीशन है जब महिला को प्रेगनेंसी के वक्त मधुमेह से संबंधित कोई समस्या नहीं रहती पर बाद मे उसे मधुमेह की समयसा उत्पन्न हो जाती है।  गर्भावस्थाजन्य मधुमेह एक महिला को प्रेगनेंसी के वक्त हुए हार्मोनल चेंजेस के कारण होता है। इस वक्त आपका ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ जाता है जोकि हानिकारक है। ऐसे वक्त पर आप अपने शुगर पर कंट्रोल कर सकते हैं ताकि ऐसी समस्या से आप दूर रह सकें।

Advertisment

5. अनीमिया 

अगर आपको अनीमिया होता है तो आप हमेशा से वीक और थके हुए महसूस करेंगे। अनीमिया के कारण आपके शरीर में रेड ब्लड सेल की कमी हो जाती है। जिसके कारण आयरन - डिफिशियेंसी हो जाती है। वैसे तो इस कंडीशन को आयरन की सप्प्लेमेंट्स देकर आपके शरीर में आयरन को मैनेज किया जा सकता है लेकिन आपको भी इसका खास ख्याल रखना होगा।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

प्रेगनेंसी Uncommon complications
Advertisment