Intimate Hygiene: प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के मुख्य कारण क्या हैं?

प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, आइए जानें प्राइवेट पार्ट पर होने वाले रैशेज से आप समय रहते कैसे बचाव कर सकती हैं। 

author-image
Udisha Mandal
New Update
How To Choose The Right Products For Intimate Hygiene

Photograph: (freepik)

What are the main reasons for rashes on private parts?: प्राइवेट पार्ट्स की त्वचा बेहद नाजुक त्वचा होती है और यहां पर रैशेज, जलन या खुजली होना एक आम समस्या होती है और खासकर यह समस्या महिलाओं में ज्यादा होती है। आपको बता दें कि यह समस्या असहजता, जलन और इंफेक्शन का कारण बन सकती है। प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, आइए जानें प्राइवेट पार्ट पर होने वाले रैशेज से आप समय रहते कैसे बचाव कर सकती हैं। 

प्राइवेट पार्ट पर रैशेज होने के मुख्य कारण क्या हैं? 

1. टाइट या सिंथेटिक अंडरवियर पहनने के कारण

Advertisment

गर्मी के मौसम में बहुत टाइट या नायलॉन जैसे सिंथेटिक कपड़े हवा के प्रवाह को रोकते हैं और पसीने को बनाए रखते हैं, जिससे बैक्टीरिया पनपते हैं और प्राइवेट पार्ट पर रैशेज की समस्या होने लगती है।

2. पसीना और नमी का जमा होना

गर्मी और उमस के मौसम में प्राइवेट एरिया में ज्यादा पसीना आता है, जिससे आपकी स्किन सॉफ्ट होकर आपस में रगड़ने लगती है। स्किन पर नमी के जमा होने से प्राइवेट पार्ट पर खुजली और रैशेज हो सकते हैं।

3. गलत तरीके से हेयर रिमूवल करना

प्राइवेट पार्ट पर शेविंग या वैक्सिंग के दौरान स्किन पर कट लग जाना या हेयर फॉलिकल्स का इंफेक्शन होना भी रैशेज का एक बड़ा कारण होता है।

4. साबुन या केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से 

Advertisment

प्राइवेट पार्ट पर साधारण साबुन, डिओड्रेंट या परफ्यूम युक्त वॉश का इस्तेमाल करने से यह आपके नाजुक हिस्से की त्वचा को ड्राई और इरिटेट कर सकता है, जिससे रैशेज हो जाते हैं।

5. यूरिनरी इन्फेक्शन या फंगल इंफेक्शन होना

प्राइवेट पार्ट पर खुजली, जलन और लाल चकत्ते फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण की वजह से हो सकते हैं। ये इंफेक्शन अक्सर आपको गीले कपड़े या पब्लिक टॉयलेट्स के इसतेमाल से फैल सकते हैं।

6. पीरियड्स के दौरान हाइजीन की कमी होना

पीरियड्स के दौरान हाइजीन की कमी से कई तरह की परेशानी हो सकती है जैसे लंबे समय तक पैड या टैम्पोन बदलने में लापरवाही करने से स्किन पर रैशेज और इन्फेक्शन को जन्म देती है।

7. स्किन पर एलर्जी होना 

Advertisment

कभी-कभी हमारी स्किन पर किसी खास कपड़े, डिटर्जेंट या स्किन कंडीशन की वजह से भी रैशेज हो सकते हैं।

इससे बचाव के लिए जरूरी टिप्स

1. आप हमेशा कॉटन के अंडरवियर पहनें और उसे रोज़ बदलें।

2. हमेशा प्राइवेट एरिया को साफ और सूखा रखें।

3. प्राइवेट एरिया पर माइल्ड और pH बैलेंस्ड इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करें।

4. प्राइवेट एरिया के हेयर रिमूव करते समय साफ उपकरण का इस्तेमाल करें और स्किन के अनुसार तरीका अपनाएं।

5. किसी भी तरह की असहजता बढ़ने पर डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें।

reasons rashes Private Part