What Are The Negative Effects Of Using Makeup: हम कई बार अच्छा दिखने के लिए अपने चेहरे पर मेकअप लगा लेते हैंI बिना यह जाने कि मेकअप एक केमिकल तत्व है जो ज़्यादा देर तक यदि हमारे त्वचा कर रहे तो यह आपके चेहरे को हानि पहुंचा सकती है इसलिए मेकअप का इस्तेमाल करने पहले उसका ब्रांड देखकर करें और उसे ज़्यादा देर तक अपने त्वचा पर ना बैठने देंI यदि आपके स्किन प्रॉब्लम्स हो तो मेकअप का इस्तमाल कम करेंI संतुलन बनाना और उपयोग किए जाने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की मात्रा और प्रकार का ध्यान रखना आवश्यक है। अच्छी त्वचा की देखभाल का अभ्यास करना, अच्छी क्वालिटी के मेकअप आइटम खरीदना और त्वचा को मेकअप-मुक्त रखना नुकसान को कम करने में मदद कर सकता है।
क्या है मेकअप के नकारात्मक प्रभाव?
1. त्वचा में जलन और एलर्जी
मेकअप के प्रोडक्ट विशेष रुप से केमिकल रसायनों वाले उत्पादों के अत्यधिक उपयोग से बनते हैंI जिससे कि त्वचा में जलन और एलर्जी हो सकती है। यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए विशेष रूप से सच है। तो हो सके तो कम से कम मेकअप का उपयोग करें और ध्यान रखें कि आप कौन से ब्रांड का प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैंI
2. एकने और ब्रेकआउट
भारी मेकअप सेल्स को बंद कर सकता हैI जिसके कारण गंदगी और बैक्टीरिया वहां फंसे रहेंगेI जिससे कि एक्ने अर्थात मुंहासे और ब्रेकआउट का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए कोशिश करें कि किसी पर्व के बाद एक फेस क्लींजर के साथ अपने मेकअप को उतारना ना भूलेंI
3. आंखों की समस्याएं
आंखों से भारी मेकअप जब ठीक से नहीं हटाया जाता है तो आंखों में जलन, इंफेक्शन और यहां तक कि पलकों को नुकसान होने की संभावना हैI इसलिए सोने जाते वक्त याद रखें कि आपके आंखों में कोई मेकअप ना रहेI यदि रहे भी तो उसे उतारना ना भूलेंI
4. समय से पहले बुढ़ापा
कुछ मेकअप के प्रोडक्ट त्वचा को समय के साथ शुष्क हो सकते हैंI जिससे समय से पहले बुढ़ापा आ सकता है अर्थात आपके चेहरे पर मुंहासे एवं झुरिया पड़ने लगते हैI नतीजा, साफ़ शब्दों में इसे 'प्रीमेच्योर एजिंग' कहते है यानी वक्त एवं उम्र से पहले ही आपके चेहरे पर बुढ़ापे का असर दिखने लगनाI इसलिए कोशिश करें कि अपने चेहरे पर ज़्यादा मेकअप ना लगाएं और मेकअप को फेस वॉश से अवश्य धोएंI सबसे अहम बात, कभी भी अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलेंI
5. त्वचा का रंग उड़ जाना
कुछ मेकअप के ब्रांड, जैसे तैसे केमिकल रसायनों एवं भारी तत्वों से बनाए गए हैंI उसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा के रंग में बदलाव आ सकता है अर्थात आपके त्वचा पर डिस्कलरेशन का प्रभाव पड़ सकता हैI इससे बचने का केवल एक ही उपाय है कि कोई भी मेकअप ब्रांड खरीदने से पहले उसे जांच ले कि उसे बनाने वाला कंपनी विश्वसनीय है या नहींI याद से उसका मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट अवश्य देखेंI
6. पर्यावरण पर असर
जैसा कि कहा गया था कि बहुत से मेकअप की चीजें जैसे तैसे केमिकल रसायनों एवं तत्वों से बनते हैंI जोकि हमारी प्रकृति के लिए भी हानिकारक हैंI यदि आप पूछें कि आपके चेहरे पर मेकअप लगाने से प्रकृति को हानी क्यों पहुंच रही है? तो इसका जवाब यह है कि उन मेकअप की चीजों से आपके चेहरे को हानि पहुंचती तो है साथ ही में हमारे प्रकृति को भी हानि पहुंचाती हैI मेकअप क्या आइटम नॉन डिस्पोजेबल प्रोडक्ट होते हैं जिस कारण यदि आप उन चीजों को कहीं भी फेंके तो यह नदी या मिट्टी में एब्जॉर्ब होकर अपने केमिकल्स को फैला देती है जिससे वह खेती या नदी के पानी एवं प्राणियों को भी नुकसान पहुंचाती है इन सब का नतीजा होता है कि जब हम वहां से उत्पादित खाना खाते हैं तो वह हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंचाती हैI
चेतावनी: प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।