Advertisment

Menstrual Cup: मेंस्ट्रुअल कप लीकेज होने के क्या कारण हैं

यदि कप पूरी तरह से नहीं फैलता है, तो एक क्रीज होगी जो इसे लीक करने का कारण बनेगी। आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं और भी ऐसे अन्य कारण जिस कारण आपका मेंस्ट्रूअल कप भी हो सकता है लीक। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Menstrual Cup

Menstrual cup

Menstrual Cup: आपके कप के लीक होने का नंबर एक कारण यह है की यह पूरी तरह से सही नहीं यूज किया गया है। जब आप कप इंसर्ट करते हैं, तो इसे "खुलकर खुल जाना चाहिए ताकि यह आपके आंतरिक जननांगों की दीवारों को सोख ले। यदि कप पूरी तरह से नहीं फैलता है, तो एक क्रीज होगी जो इसे लीक करने का कारण बनेगी। आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं और भी ऐसे अन्य कारण जिस कारण आपका मेंस्ट्रूअल कप भी हो सकता है लीक।

Advertisment

मेंस्ट्रुअल कप लीकेज होने के क्या कारण हैं

आप गलत आकार का उपयोग कर रहे हैं

हो सकता है आपने जो मेंस्ट्रूअल कप खरीदा हो उसका साइज काफी बड़ा हो या फिर काफी छोटा हो, जिस कारण से मेंस्ट्रूअल कप लीक हो जाता है। हमेशा मेंस्ट्रूअल कप यूज करने से पहले अपने साइज के बारे में जानकारी ले लें उसके बाद ही मेंस्ट्रूअल कप खरीदें।

Advertisment

हो सकता है मेंस्ट्रुअल कप पूरे तरीके से ओपन ना हुआ हो

रिम के चारों ओर अपनी उंगली चलाएं। यदि आप कप में एक तह या डुबकी महसूस करते हैं, तो इसका मतलब है की यह पूरी तरह से खुला नहीं है। बस कप को क्लॉकवाइज या काउंटर क्लॉकवाइज घुमाएं और यह खुल जाना चाहिए।

हो सकता है आप मेंस्ट्रुअल कप को सही समय पर खाली ना कर रहें हों

Advertisment

आपका कप 12 घंटे तक उपयोग के लिए सुरक्षित है, लेकिन कई बार हैवी फ्लो होने के कारण हमको अपने कप को 7 से 8 घंटे के बीच खाली करके दोबारा यूज़ करना चाहिए। यदि आपका मेंस्ट्रुअल कप लीक कर रहा है तो एक बार आप जरूर चेक करें क्या कहीं यह भर तो नहीं गया है, यदि भर गया है तो उसे तुरंत खाली करके दोबारा उपयोग करें।

आपकी पेल्विक फ्लोर मांसपेशियां मजबूत हैं

यदि आपके साथ ऐसा हो रहा है, तो हम अनुशंसा करते हैं की आप एक ऐसा मेंस्ट्रुअल कप आज़माएँ जो थोड़ा सख्त हो। कई बार लूज़ मेंस्ट्रुअल कप यूज करने से भी इस समस्या का आपको सामना करना पड़ सकता है इसलिए सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।

Advertisment

यह कुछ कारण थे जिनकी वजह से आप इस समस्या का सामना करना सकते हैं। यदि आपको लगता है की यह वजह नहीं है और कुछ और ही वजह है तो हम आपको सलाह देते हैं की इस विषय में एक बार आप अपने डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। 

Menstrual cup पेल्विक फ्लोर
Advertisment