Advertisment

Vaginal Discharge: किस रंग का वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल नहीं होता है?

हमारा वजाइना एक सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है। इसका मतलब वो खुदको खुद ही से साफ़ रखता है, और क्लीनिंग के बाद उसके वजाइना से बाहर कर देता है जिसमे हम वैजिनल डिस्चार्ज कहते हैं। यह देखने में चिपचिपा, सफ़ेद और क्रीमी ट्रांसपेरेंट होता है।

author-image
Ayushi Jha
New Update
Vaginal Atrophy (HealthCeentral)

(Image Source: HealthCeentral)

What Color Vaginal Discharge Is Not Considered Normal?: हमारा वजाइना एक सेल्फ क्लीनिंग ऑर्गन है। इसका मतलब वो खुदको खुद ही से साफ़ रखता है, और क्लीनिंग के बाद उसके वजाइना से बाहर कर देता है जिसमे हम वैजिनल डिस्चार्ज कहते हैं। यह देखने में चिपचिपा, सफ़ेद और क्रीमी ट्रांसपेरेंट होता है। यह डिस्चार्ज आपके वजाइना को साफ़ सूत्रा और उसके pH को मेन्टेन करके रखता है। कईं महिलाओं के डिस्चार्ज के रंग को देख कर बहुत कुछ बताया जा सकता है। आइये इस ब्लोग में पढ़े किस रंग का वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल नहीं होता है?

Advertisment

किस रंग का वजाइनल डिस्चार्ज नॉर्मल नहीं होता है?

1. Transparent Discharge

अगर आपके डिस्चार्ज का रंग ट्रांसपेरेंट है तो चिंता की कोई बात नहीं है। नॉर्मल और हेल्थी वजाइनल डिस्चार्ज का रंग यही होता है। 

Advertisment

2. Brownish Colored Discharge 

अक्सर आपका डिस्चार्ज पीरियड्स से पहले या जस्ट बाद ब्राउन कलर का हो सकता है क्यूंकि ब्लड के साथ मिलकर बनता है और ब्राउन कलर इसलिए क्यूंकि वो अपने वजिना के pH के वजह से। ध्यान रखें की यह सिर्फ पीरियड्स से पहले या उसके तुरंत बाद हो रही है क्यूंकि अगर यह आपके साइकिल के बीच में हो रही है तो यह एक बुरा संकेत होसकता है और आपको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाना चाहिए। 

3. Red Colored Discharge

Advertisment

पीरियड्स होने से पहले के वक़्त आपका डिस्चार्ज थोड़े से खून से मिलकर लाल रंग का हो जाता है लेकिन आपके साइकिल के बीच आपको रेड टिंट के डिस्चार्ज हो रहे हैं तो हो सकता है की आपको वहां कहीं कोई चोट लगी हो। ऐसे में जल्द से जल्द किसी डॉक्टर की सलाह लें। 

4. Green/ Yellow Colored Discharge

अगर आपका डिस्चार्ज हरे या पीले रंग का हो रहा है तो यह किसी STI यानि के सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज या इन्फेक्शन से हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर ज़रूर दिखाएं। 

Advertisment

5. Curdy White Discharge 

अगर आपका डिस्चार्ज दही जैसे टेक्सचर का हो जाए और उसमे से फ़िशि, मेटैलिक या अमोनिया जैसी स्मेल आये तो यह एक फंगल इन्फेक्शन का हिंट हो सकता है। ऐसे में आपके वजिना में भी बहुत इचिंग हो सकती है और आपको डॉक्टर को जल्दी ही दिखानी चाहिए। 

Vaginal discharge वजाइनल डिस्चार्ज
Advertisment