Advertisment

Vulvodynia: वॉल्वोडेनिया कोई इन्फेक्शन नहीं, बल्कि है एक गंभीर बीमारी

author-image
New Update
वजाइना में खुजली

वॉल्वोडेनिया को वल्वा यानि की योनि में होने वाले दर्द के रूप में परिभाषित किया गया है जो तीन महीने या उससे अधिक समय तक रहता है और यह किसी संक्रमण, त्वचा विकार या किसी अन्य मेडिकल स्थिति के कारण नहीं होता है।इसीलिए अगर आपको थोड़ा भी दर्द या लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। 

Advertisment

Vulvodynia: क्या है वॉल्वोडेनिया? 

वल्वोडनिया योनी में लगातार, असह्य दर्द है। योनि के ओपनिंग के आसपास की त्वचा सहित महिला जननांग क्षेत्र में यह दर्द महसूस किया जा सकता है। यह सभी उम्र की महिलाओं को हो सकता है। Vulvodynia एक दीर्घकालिक समस्या बन सकती है जिसके साथ रहना बहुत परेशान करने वाला है, लेकिन योनि के दर्द को दूर करने में मदद करने के लिए बहुत कुछ किया जा सकता है।

वॉल्वोडेनिया कोई इन्फेक्शन नहीं

Advertisment

कई लोग इस तरह की बीमारी से बिल्कुल अनजान होते हैं और कुछ जान कर भी चुप रह जाते हैं। दरअसल वॉल्वोडेनिया महिलाओं में सेक्स के बाद होने वाली एक तरह की बिमारी है। चूँकि ये सेक्स से रिलेटेड एक दर्दनाक बीमारी है इसीलिए इस मामलें में चुप रहने की बजाए महिलाओं को चाहिए कि खुल कर डॉक्टर्स से अपनी समस्या के बारें में बात करें। 

ज्यादातर महिलाएं जो सेक्सुअली एक्टिव होती हैं उनके इस बीमारी के थोड़े-बहुत लक्षण देखने को मिलते हैं। कई बार महिलाएं इसे यूरिनरी ट्रैक्ट का कोई इन्फेक्शन समझ बैठती हैं।

वॉल्वोडेनिया है एक गंभीर बीमारी 

Advertisment

यह दर्द तीन महीने या उससे अधिक समय तक रहता है और यह किसी संक्रमण, त्वचा विकार या किसी अन्य मेडिकल स्थिति के कारण नहीं होता है। इसीलिए अगर आपको थोड़ा भी दर्द या लक्षण महसूस हों तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।  

वॉल्वोडेनिया से निपटने के लिए कुछ सुझाव

  • वॉल्वोडेनिया के दर्द से निपटने के लिए डॉक्टर्स एंटीडिप्रेसेंट जैसी दवाओं की सलाह देते हैं, ताकि मरीज़ को कम से कम दर्द झेलना पड़े।
  • प्राइवेट एरिया में हाईजीन मेनटेन रखने की भी सलाह देते हैं। इसके अलावा कुछ घरेलु उपायों से भी इस दर्दनाक बिमारी से बचा जा सकता है।
  • सेक्स के समय कुछ सावधानियां बरतना ठीक रहता है। सेक्स करते समय हमेशा लुब्रिकेशन का इस्तेमाल करें। इससे सेक्स करते समय वुलवा और आपके प्राइवेट पार्ट के हिस्सों में तनाव और दर्द कम महसूस होगा। 
  • अगर अक्सर आपको सेक्स के बाद जलन, टैम्पॉन लगाने में दर्द या लंबे समय तक बैठे रहने पर होता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
वुलवोडीनिया (Vulvodynia) FAQs for sex Vulvodynia
Advertisment