Advertisment

Dizziness In Diabetes: डायबिटीज में चक्कर क्यों आते हैं? जानिए इसके कारण

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमे ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल से ज़्यादा होता है। कई लोग डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी के शिकार हैं, इस सिचुएशन में आपको चक्कर आ सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप डायबिटीज में चक्कर आने के कारण जानेंगे।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
dizzy.png

(Image Source- Freepik)

Dizziness In Diabetes: खाने में अनियमिता और शारीरिक गतिविधियों में कमी से हमारे शरीर में कई तरह की बीमारियां शुरू हो जाती हैं। आज के समय में कई लोग डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी के शिकार हैं, डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमे ब्लड शुगर लेवल नॉर्मल से ज़्यादा होता है। इस बढ़े हुए लेवल को कम करने के लिए कई तरह की दवाईयां और इन्सुलिन इंजेक्शन का यूज़ किया जाता है। बढ़े और नॉर्मल से कम शुगर लेवल पर दोनों ही सिचुएशन में आपको चक्कर आ सकते हैं। इस लेख के माध्यम से आप डायबिटीज में चक्कर आने के कारण जानेंगे।

Advertisment

डायबिटीज में चक्कर क्यों आते हैं? जानिए इसके कारण

हाइपरग्लाइसीमिया

ब्लड शुगर का स्तर बहुत ज़्यादा होने की स्थिति को होना हाइपरग्लाइसीमिया कहते हैं। ये एक स्वास्थ्य समस्या है, जो शरीर के ब्लड में शुगर की मात्रा को बढ़ा देती है। हाइपरग्लाइसीमिया कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि डायबिटीज, भोजन और व्यायाम में अनियमिता, तनाव अन्य। यह समस्या अनेक समस्याओं का कारण बन सकती है, जैसे कि दिल की बीमारी, किडनी की समस्या, नजर की दिक्कतें आदि। हाइपरग्लाइसीमिया का समय पर पता लगाना और उपचार करना जरूरी है। डॉक्टर की सलाह से खतरा कम किया जा सकता है।

Advertisment

हाइपोग्लाइसीमिया

हाइपोग्लाइसीमिया एक स्वास्थ्य समस्या है जो शरीर के ब्लड में शुगर की मात्रा को सामान्य से कम कर देती है। हाइपोग्लाइसीमिया के लक्षण में शामिल हो सकते हैं जैसे भूख, चक्कर आना, थकान, गंध आना, हृदय का धड़कना तेज होना, चिंता या गुस्सा, थकान आदि। इसके लक्षणों को नजरअंदाज़ न किया जाए, क्योंकि यह गंभीर स्थिति हो सकती है। डॉक्टर की सलाह से खतरा कम किया जा सकता है।

एनीमिया

Advertisment

शरीर में खून की कमी होने पर कई समस्या होती है और इसी में से एक है डायबिटीज अगर शरीर में खून की कमी हो जाए तो कमज़ोरी महसूस होगी और ऑक्सीजन दिमाग तक न पहुंचे तो मरीज को चक्कर आना स्वाभाविक है, ऐसी स्थिति में मरीज बेहोश भी हो सकता है। 

शराब का सेवन

शराब का सेवन करने से डायबिटीज के मरीजों को चक्कर आ सकते है, शराब में कैलोरीज़ की मात्रा अधिक होती है जिससे डायबिटीज के मरीजों के शरीर का शुगर लेवल कंट्रोल करने में प्रॉब्लम आ सकती है। डायबिटीज के मरीजों को शराब के साथ दवाइयों का सेवन करने से बचना चाहिए।

लो ब्लड प्रेशर 

डायबिटीज के मरीजों में बीपी (ब्लड प्रेशर) कम हो जाना चक्कर आने का कारण बन सकता है। बीपी कम होने पर शरीर के अंगों तक पर्याप्त मात्रा में खून पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे चक्कर आने का अनुभव हो सकता है। डायबिटीज के मरीजों में अत्यधिक इंसुलिन या दवाओं के कारण ब्लड प्रेशर कम हो सकता है, जो चक्कर आने की समस्या को और भी बढ़ा सकता है।

Dizziness In Diabetes
Advertisment