Advertisment

Soap For Face: चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए

साबुन को कई केमिकल्स से बनाया जाता है। साबुन में इनमेंकास्टिक सोडा, आर्टिफिशियल फ्रेगनेंस, सोडियम लॉरिल सल्फेट पाया जाता है। ये सभी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। त्वचा पर साबुन के इस्तेमाल से स्किन रूखी होने लगती है। अधिक पढ़ें इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
New Update
Soap face 0 . png

Why Soap Should Not Be Used On The Face ( image credit : doctor INSTA)

Soap For Face: साबुन को कई केमिकल्स की मदद से बनाया जाता है। साबुन में इनमेंकास्टिक सोडा, आर्टिफिशियल फ्रेगनेंस, सोडियम लॉरिल सल्फेट पाया जाता है। ये सभी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। यह बात हम सभी जानते हैं कि चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से ज्यादा नाजुक होती है। इसलिए यह आसानी से असर हो जाती है। इसलिए त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल करने से मना किया जाता है। त्वचा पर साबुन के इस्तेमाल से स्किन रूखी होने लगती है।आइये जाने अधिक इस ब्लॉग में। 

Advertisment

चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए

1. पीएच लेवल बिगड़ सकता है

साबुन एल्कलाइन होता है, तो वहीं हमारी त्वचा एसिडिक होती है। जब त्वचा का पीएच लेवल बिगड़ जाता है तो इसके कारण इंफेक्शन की समस्या हो सकती है। त्वचा के पीएच लेवल को बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। अगर यह लेवल बिगड़ जाए तो त्वचा डैमेज हो जाती है। इसलिए स्किन पर साबुन का इस्तेमाल ना करें।

Advertisment

2. ड्राईनेस की समस्या

साबुन से चेहरा साफ करने के बाद तो आपकी स्किन टाइट और सफेद हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि साबुन में सर्फेक्टेंट पाया जाता है, जो त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे साबुन के इस्तेमाल से स्किन रूखी होने लगती है।

3. झुर्रियां हो सकती हैं

Advertisment

अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा बूढ़ी नजर ना आए तो इसके लिए आपको चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साबुन से स्किन ड्राई होती है और रूखापन भी झुर्रियों और फाइन लाइन्स की समस्या बन सकता है। इसलिए त्वचा के लिए साबुन के बजाय त्वचा पर फेस वॉश या माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें।

4. नेचुरल ऑयल छिन जाता है

त्वचा पर साबुन का उपयोग करने से स्किन का नेचुरल ऑयल कम होने लगता है। ऑयल की कमी यानी ड्राईनेस, पिंपल्स आदि की समस्या हो सकती है।

Advertisment

5. स्किन कंडीशन हो सकती है खराब

अगर आप त्वचा संबंधी किसी समस्या से जूझ रही हैं और ऐसे में आप चेहरे को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करेंगी तो इससे यह परेशानी बढ़ सकती है। खासतौर पर एक्ने और एक्जिमा होने पर आपको साबुन से दूरी बनानी चाहिए।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

त्वचा Face साबुन soap
Advertisment