Why Uncertainty Should Be A Part Of Your Sex Life: सेक्स एक ऐसी चीज है जिसमें जरूरी नहीं कि चीजें आपके हिसाब से चले। आपके साथ ऐसा भी हो सकता है कि आप बहुत ज्यादा एक्साइटेड है और आपको यह भी लगता है कि सेक्स बहुत अच्छा जाएगा लेकिन वैसा हो ही न जैसे आपने सोचा था, इसलिए हमें बहुत ज्यादा सेक्स के लिए प्लानिंग नहीं करनी चाहिए और अपने मन में कुछ भी नहीं सोचना चाहिए। आपको उसे पल को जीना चाहिए जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ है। इससे आपको फ्लैक्सिबिलिटी मिलती है जिससे आप स्थिति के आधार पर चीजों को एडजस्ट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में अधिक जानते हैं-
सेक्स के दौरान प्लानिंग छोड़कर अनिश्चितता को अपनाएं
इससे आपको निराशा नहीं होती
जब हम सेक्स को प्लान करके चलते हैं और चीज हमारे हिसाब से नहीं होती है तब हम निराश हो जाते हैं लेकिन अगर आप प्लानिंग नहीं करेंगे तो सब कुछ उस पल पर छोड़ देंगे और अनिश्चितता को मन में लेकर चलेंगे तब आप कभी भी निराश नहीं होंगे। इससे आपके ऊपर बोझ भी नहीं रहता है क्योंकि जब हम प्लानिंग के साथ चलते हैं तो हमारे मन में इस बात का डर रहता है कि सब कुछ प्लान के हिसाब से ही होना चाहिए।
Excitement बनी रहती है
सेक्स में एक्साइटमेंट होनी बहुत जरूरी है तब ही आप इसको इंजॉय कर पाएंगे। अगर आप इस बात को जानते हैं कि इसके आगे क्या होने वाला है तब उसने कुछ भी रोमांटिक नहीं रहता है। आपको मजा भी तब आता है जब आपको अगले पल का पता नहीं होता है कि आपके साथ क्या हो गया या फिर आप अपने पार्टनर को किस चीज से चौका देंगे इसलिए सेक्स की ज्यादा प्लानिंग मत करें और अपने आसपास के माहौल को क्रिएट करें और चीजों को खुद ही होने दे।
आप उस पल पर ध्यान देते हैं
सेक्स के दौरान हम यह बहुत सोचते हैं कि आगे क्या होगा जबकि यह बिल्कुल गलत है। आप मोमेंट को इंजॉय करें जिसे आप जी रहे हैं। इससे आप सेक्स को पूरी तरीके से एंजॉय कर पाएंगे और पार्टनर भी आपके साथ पूरी तरह से शामिल होगा जब आप उस पल के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर देंगे। इससे आप दोनों के बीच में एक इंटिमेसी और बॉन्ड पैदा होगा जिससे आपके ओवराल रिश्ते में भी मिठास आएगी और एक इमोशनल कनेक्शन बनेगा।
आप Perfect बनने की कोशिश नहीं करते
जब चीज प्लानिंग के हिसाब से होती है तब आप परफेक्ट बनने की कोशिश नहीं करते हैं। आप इस बात को जानते हैं कि आप इंसान है और यह जरूरी नहीं है कि आप से सब चीज सही हो और इस बात से भी आपका रिश्ता गहरा होता है क्योंकि आप उसे समय में रियल रहते हैं। आप किसी भी बात को लेकर झिझक नहीं रखते क्योंकि आपके ऊपर किसी भी तरह का बोझ नहीं होता है। आप गलती करने से चीजों को एक्सप्लोर करना बंद नहीं कर देते हैं बल्कि नई चीजों को ट्राई करते हैं और सेक्स को एंजॉय करते हैं।
Performance से ज्यादा Enjoyment पर फोकस
सेक्स, परफॉर्मेंस के बारे में नहीं है। यह कोई कंपटीशन नहीं है कि कौन अच्छा कर रहा है और आपको इसे जीतना है। यह सिर्फ आपकी एंजॉयमेंट के लिए है। असली जीत आपकी यही है कि आप सेक्स को कितना ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं और कितना उस पल को जी रहे हैं। इसके साथ ही यह संतुष्टि का भी मसला है। अगर आप सेक्स के दौरान संतुष्ट ही नहीं होते हैं तब आपकी परफॉर्मेंस जितनी मर्जी अच्छे हो वो मैटर नहीं करता है इसलिए आपको परफॉर्मेंस से ज्यादा एंजॉयमेंट पर फोकस करना चाहिए।