Winter Dryness: सर्दियों में इन चीजों से दूर करें ड्राइनेस

सर्दियों के आते ही मौसम ड्राई होने लग जाता है जिसके कारण हमारे हमारी स्किन और बाल दोनों ही दोनों में नमी की कमी हो जाती है और बाल ज्यादा गिरने शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही हमें कोई nourishment नहीं मिलती।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Winter SKincare Products

Winter Dryness

सर्दियों के आते ही मौसम ड्राई होने लग जाता है जिसके कारण हमारे हमारी स्किन और बाल दोनों ही दोनों में नमी की कमी हो जाती है और बाल ज्यादा गिरने शुरू हो जाते हैं। इसके साथ ही  हमें कोई nourishment नहीं मिलती। जितना मर्जी हम लोशन या क्रीम लगा ले लेकिन फिर भी यह ड्राइनेस हमारा पीछा नहीं छोड़ती है। ऐसी स्थिति में हमारी स्किन को प्रॉपर हाइड्रेट और केयर की जरूरत होती है। आज हम आपको  घरेलू चीजें बताएंगे जिससे आप अपनी स्किन को ड्राई होने से बचा सकते हैं।

Winter Dryness: सर्दियों में इन चीजों से दूर करें ड्राइनेस

Advertisment

केला
केला हम सब के घर में हर समय मौजूद ही होता है यह एक प्राकृतिक तरीका है जिससे आप अपनी स्किन और बालों को ड्राई होने से बचा सकते हैं। यह आप किस केंद्र को साफ करता है और इसे नहीं देता है। अगर आप  फेस पैक बनाना चाहते हैं तो इसमें आप एक चम्मच हनी ऐड कर लीजिए और इससे अच्छी तरह से मिला ले उसके बाद इसे अपने बालों और फेस पर लगा सकते हैं।

दूध
सर्दियों की बात करें तो सबसे अच्छा इन्ˈग्रीडिअन्‍ट्‌ जो हमारे घरों में मौजूद होता है वह दूध यह होता है  यह नमी से भरपूर होता है और हमारी ड्राई स्किन और बालों को बहुत पोषण देता है। आप कच्चे दूध में पानी को मिलाकर अपने फेस पर लगाएंगे तो आपकी स्किन जो है वह ग्लो करने लगेगी।  इससे आपको डेड स्किन से भी छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही आप बालों पर भी इसे अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपके बालों की डलनेस दूर हो सकती है।

शहद
शहद सर्दियों में हमारे बहुत काम आता है जैसे सर्दी जुकाम हो तो सबसे पहले हम शहद ही लेते हैं। इसके साथ अगर हम बात करें ड्राइनेस के लिए भी यह बहुत अच्छा है यह यह हमारे स्किन एजिंग लाइन और फाइन लाइन आ जाती हैं उन्हें भी दूर करता है ।अगर आप नारियल के तेल में इसे मिलाकर अपने बालों पर लगाएंगे तो यह बहुत अच्छे नतीजे दे सकता है इसके साथ ही आप इसे अपने सूखे होठों पर भी लगा सकते हैं।

Advertisment

एलोवेरा
एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत ही अच्छी और गुणकारी है । इसमें विटामिन सी और बेटा कैरोटीन होता है जिससे यह हमारी डैमेज और ड्राई स्किन को हील करने में मदद  करती है।

नारियल तेल
सर्दियों में नारियल के तेल के बहुत ज्यादा फायदे हैं। यह हमारी हमारे बालों के लिए ही नहीं हमारी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है अगर आप इसे अपने बालों के बालों में मसाज करेंगे तो यह आपके डैंड्रफ को भी मिटा देगा इसके साथ ही अगर सर्दियों में आपकी एड़ियां फट चुकी है उस पर भी आप इसको लगा सकते हैं।

WINTER DRYNESS