How To Maintain Hygiene Of Sex Toys: सेक्स टॉयज का हमारी सेक्सुअल लाइफ में बहुत अहम रोल होता है। बहुत सारे लोग सेक्स टॉयज की मदद से ऑर्गेज्म तक पहुंच जाते हैं। इसके साथ ही अगर कुछ लोग सोलो सेक्स को एंजॉय करना चाहते हैं तो सेक्स टॉयज की मदद से यह संभव हो गया है। आपको हर समय पार्टनर के ऊपर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही आप सेक्स टॉयज को पार्टनर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने प्लेजर को दोगुना कर सकते हैं। सेक्स टॉयज की हाइजीन का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि इसके कारण भी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। चलिए जानते हैं कि सेक्स टॉयज की सफाई में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
Sex Toys की सफाई करते समय इन बातों का रखें ध्यान
आप सेक्स टॉयज को साबुन और पानी से जरूर साफ करें ताकि बैक्टीरिया से बचा जा सके। यह आपके सेक्स टॉयज मटेरियल के ऊपर भी निर्भर करता है कि इन्हें किस तरीके से साफ करना है। अगर आपके टॉयज प्लास्टिक के हैं तो आप इसे हल्के गर्म पानी और साबुन के साथ धो सकते हैं। इसके साथ ही अगर कॉटन के सेक्स टॉयज है तो आप इन्हें ठंडे पानी के साथ साबुन की मदद से धो सकते हैं। इसके बाद आप इन्हें कहीं पर साफ जगह पर सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आपके टॉयज का मटेरियल क्रिस्टल, स्टोन या वुड है तो आपको हल्के गर्म पानी और साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।
उस जगह का भी हाइजीन होना बहुत जरूरी है जहां पर आप सेक्स टॉयज को स्टोर कर रहे हैं। आप इन्हें साफ और सुरक्षित जगह पर स्टोर करें जहां पर बैक्टीरिया, धूल-मिट्टी ना पहुंच पाए क्योंकि इन्हें आप अपने जेनिटल एरिया पर इस्तेमाल करते हैं जो कि बहुत सेंसिटिव होता है। आपकी छोटी सी गलती भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। इसलिए सेक्स टॉयज की हाइजीन का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आप इस बात में बिल्कुल भी गलती मत करें और इसे प्रायोरिटी पर रखें।
सेक्स टॉयज को खरीदने के बाद डिस्पोज करना भी बहुत जरूरी है। इन्हें आप कुछ समय तक इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद आपको डिस्पोज कर देना चाहिए। अगर आप लंबे समय तक एक ही तरह के सेक्स टॉयज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बहुत सारी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही आप अपने सेक्स टॉयज को डिसइनफेक्ट, स्टेरलाइजिंग या फिर सेनीटाइज भी कर सकते हैं। इससे भी आपके सेक्स टॉयज बिल्कुल साफ हो सकते हैं। धोने के बाद टॉयज को सही जगह स्टोर करना भी बहुत जरूरी है ताकि जब आप उन्हें अगली बार इस्तेमाल करें तो ये साफ-सुथरा हो। आप इन्हें किसी भी सस्टेनेबल केस या पाउच में स्टोर कर सकते हैं।