How Women Can Turn Their Hobbies Into A Business: हर इंसान की अपनी-अपनी एक हॉबी होती है। हॉबी कोई ऐसा काम हो सकता है जिसे करने में इंसान को बहुत मजा आता है और कई बार वह उसे करने में अच्छा भी होता है। परंतु क्या आपके पास भी कोई ऐसी हॉबी है जिसके जरिए आपको लगता है कि आप पैसा कमा सकती हैं? और यदि आपने कभी ऐसा विचार किया है कि अपने हॉबी को बिजनेस में बदला जाए तो आप यह कुछ टिप्स अपनाकर ऐसा कर सकती हैं
अपनी Hobbies को Business में बदलने के लिए जरूर ट्राई करें ये टिप्स
1. अपने आप को अच्छे से जाने
किसी भी हॉबी को बिजनेस में बदलने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि क्या आप अपने हॉबी को तब भी उतने ही मजे से करेंगी जब वह एक जिम्मेदारी में बदल जाएगा और आपको डेडलाइंस मीट करने पड़ेंगे। साथ ही साथ आपके स्किल सेट कैसे हैं जैसे कि कम्युनिकेशन स्किल्स, टीमवर्क, लीडरशिप स्किल्स इत्यादि क्योंकि एक अच्छे बिजनेस के लिए यह स्किल्स आना बहुत जरूरी है।
2. टेस्ट करें
अपने बिजनेस को फुल टाइम शुरू करने की जगह सबसे पहले उसे एक साइड हसल की तरह पार्ट टाइम करें। अपने बिजनेस को पार्ट टाइम करने से आपको धीरे-धीरे यह समझ आएगा कि आपकी स्ट्रैंथ और वीकनेस क्या है और आप कौन से चीजों को और अच्छा कर सकती हैं। साथ ही साथ यह आपको कस्टमर का भी एक अच्छा आईडिया देगा। आपको यह भी समझ में आएगा कि आपको अपने बिजनेस में कितना समय देना है।
3. नेटवर्क बढ़ाएं
अपने बिजनेस को और ज्यादा ग्रो करने के लिए और ज्यादा से ज्यादा कस्टमर लाने के लिए भी अपने नेटवर्क को बढ़ाना बहुत जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा लोगों से अच्छे रिलेशनशिप बनाएं। अपने दोस्त, फैमिली मेंबर्स, पड़ोसी इत्यादि से भी बातें करें और अपने बिजनेस के बारे में उन्हें बताएं। साथ ही साथ आप सोशल मीडिया और बाकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
4. चीज़ों को अफोर्डेबल रखें
आप अपने हॉबीज के लिए जिस भी सामान का इस्तेमाल करती हैं वह भी कोशिश करें कि बहुत ज्यादा महंगा ना हो। साथ ही साथ अपने बिजनेस में भी प्रोडक्ट्स के रेट्स को अफॉर्डेबल ही रखें। शुरुआत में ही बहुत ज्यादा हाई रेट ज्यादा कस्टमर को अट्रैक्ट नहीं करेगा। साथ ही अपने मार्केटिंग प्लांस को भी बजट में ही रखें।
5. अपना यूनीक प्वाइंट ज़रूर रखें
हर एक बिजनेस में प्रोडक्ट का एक यूएसपी जरूर होता है यानी कि यूनीक सेलिंग प्वाइंट। जो कि उस प्रोडक्ट को दूसरे प्रोडक्ट से अलग बनाता है। ऐसे में आप भी अपने प्रोडक्ट का एक यूनीक सेलिंग पॉइंट ढूंढे। लोग आपके प्रोडक्ट को क्यों खरीदें और इसमें क्या अच्छा है। सोशल मीडिया पर भी अपने यूनीक सेलिंग प्वाइंट के बारे में लोगों को बताएं।