5 चीज़ें जो हम अपनी पार्लर वाली दीदी से कहना चाहते हैं

अगर आपको लगता है कि आपके आस-पड़ोस की आंटियां आपके साथ ज़्यादा पर्सनल होती हैं और आपकी बॉडी अपीयरेंस को लेकर ट्रॉल्लिंग करने में और सरकास्टिकली ताने मारने में सबसे बेस्ट और एक्सपर्ट हैं तो शायद आप अभी तक रियल OG से नहीं मिली हैं।

author-image
Mandie Panesar
New Update
Parlour (Pinterest).png

5 Things We Want To Say To Our Parlour Didi (Image Credit: Pinterest)

5 Things We Want To Say To Our Parlour Didi: अगर आपको लगता है कि आपके आस-पड़ोस की आंटियां आपके साथ ज़्यादा पर्सनल होती हैं और आपकी बॉडी अपीयरेंस को लेकर ट्रॉल्लिंग करने में और सरकास्टिकली ताने मारने में सबसे बेस्ट और एक्सपर्ट हैं तो शायद आप अभी तक रियल OG से नहीं मिली हैं। यह OG हैं हम सब की स्पेशल पार्लर दीदी! पार्लर वाली दीदी से 'इतने बाल तो काटने पड़ेंगे' 'आपकी तो ग्रोथ ही बहुत है' आपकी ग्रोथ तो भालू जैसी हो रखी है' जैसे कमैंट्स हम सब ने कभी न कभी तो सुने ही होंगे। 

Advertisment

5 चीज़ें जो हम अपनी पार्लर वाली दीदी से कहना चाहते हैं

हम पूरे दिन के झमेलों से निकल कर, अपने बॉय फ्रेंड की डिमांड्स को हैंडल कर और अपने बॉडी इश्यूज को ओवर साइज्ड कपड़ों में छुपा कर पार्लर में चैन की साँस लेने पहुँचते हैं और उम्मीद करते हैं कि यहाँ हम थोड़ा अच्छा फील करेंगे। लेकिन जब हम पार्लर पहुंचते हैं तो हर सर्विस में कमेंटरी हमारी रिलैक्सिंग वाइब को खत्म कर देती है। यह भी सच है कि यह हर पार्लर दीदी पर अप्लाई नहीं होता, लेकिन जिन पार्लर दीदियों से ये क्राइटेरिया मैच होता है, उनसे हम ये 5 बातें कहना चाहते हैं। 

1. हम अपनी बॉडी को जीते हैं

Advertisment

हम सबसे पहले पार्लर वाली दीदियों से यह कहना चाहते हैं कि हम अपनी इन्सेक्युरिटीज़, चेहरे और बॉडी के दाग, एक्ने को एक्सेप्ट करते हैं और इसे जीते हैं। इसके इलावा वेट गेन को भी हम अपने आप पर जीते हैं, इसलिए जब आप इन चीज़ों को पॉइंट आउट करते हो तो हमे ज़रा भी अच्छा फील नहीं होता। 

2. कहीं तो सपोर्ट कर दो

इस पैट्रिआर्की वाले समाज में हम आलरेडी रोज़ पता नहीं कितनी लड़ाइयाँ लड़ते हैं। यह समाज तो हम लड़कियों की सोच, ज़रूरतें और प्रोब्लेम्स नहीं समझ पा रहा, कम से कम अब पार्लर में आप तो हमें भड़काने और सताने वाली बातें तो न करो। 

Advertisment

3. प्लीज आप मेरी सुनो

हमारी स्किन सेंसिटिव है, ऑयली है और इसी के साथ अगर थाइरोइड या PCOS जैसी प्रोब्लेम्स हों तो कॉम्बिनेशन स्किन का मसला हो जाता है। ऐसे में हम पहले खुद को समझें या फिर आपके अनगिनत प्रोडक्ट्स को। हमें आपके प्रोडक्ट्स की लिस्ट नहीं समझनी, हमें प्लीज अपना सँभालने दो। 

4. कभी कॉम्पलिमेंट भी दिया करो 

Advertisment

हम जानते हैं कि कॉम्पलिमेंट देना इतना आसान नहीं होता, लेकिन क्या जब तक हम आपकी 10,000 की सर्विसेज नहीं लेंगे तो सुन्दर या फ्रेश नहीं दिखेंगे? या फिर मैं परफेक्ट आपकी सर्विस लेने के बाद ही दिखूंगी? कभी किसी में कमी निकालने की बजाए बिना वजह कॉम्पलिमेंट देकर भी देखें। 

5. कमेंटिंग करना बंद करें 

पार्लर वाली दीदी, आपको वैक्सिंग के समय हमारे बालों की ग्रोथ और इसकी डिरेक्शंस पर कमेंटिंग करनी बंद करनी होगी, क्योंकि यह ग्रोथ हमारी मर्ज़ी से नहीं होती, बल्कि कुदरत के हिसाब से और अपनी मर्ज़ी से होती है। आप कमैंट्स करना बंद करेंगी तो कम से कम शांति बनी रहेगी। 

Advertisment

यह सच है, आज के ज़माने के हिसाब से ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को मैच करना तो मुश्किल है, यह भी सच है कि आपकी कमेंटिंग से हमें ज़्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे पास कोई एक जगह तो हो, जहाँ हम अच्छा और पॉजिटिव फील करें, जहाँ जाकर हमें रिलैक्स फील हो और यह लगे कि हम सुन्दर हैं, इतना प्यार तो हम डिज़र्व करते हैं ना!

पार्लर वाली दीदी Parlour Didi