Advertisment

क्या मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज होती है

टॉप-विडियोज़ : आज के युग में बहुत से महिलाएं मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन का इस्तेमाल करती हैं और बहुत सी महिलाएं इनका इस्तेमाल नहीं करती। मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान किया जाता है। यह पीरियड्स के ब्लड को ऑब्जर्व कर लेता है।

author-image
Ayushi
Jul 31, 2023 14:30 IST
Periods (Zardozi Magazine).png

Can We Lose Virginity With Menstrual Cup Or Tampon (Image Credit : Zardozi Magazine)

Can We Lose Virginity With Menstrual Cup Or Tampon : आज के युग में बहुत से महिलाएं मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन का इस्तेमाल करती हैं और बहुत सी महिलाएं इनका इस्तेमाल नहीं करती। पीरियड्स के टॉपिक पर हर कोई खुलकर बात करना नहीं चाहता है‌ तो फिर मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन के विषय पर बात करना बहुत ही बड़ी बात होती है। मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन एक ऐसा चीज़ है जो कि पीरियड्स के दौरान वजाइना के अंदर लगाकर इस्तेमाल किया जाता है। हमारे समाज में वजाइना के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाली चीजें को लोग सेक्स समझते है। 

Advertisment

मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन का इस्तेमाल करना आज के युग में बहुत ही कॉमन है हर कोई आज के‌ युग में इसका इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि यह एनवायरमेंट फ्रेंडली है, यह पैसों की बचत करता है, रिवर्सिबल है, इसका इस्तेमाल अगर अच्छे से करें तो यह 6 से 10 महीने तक किया जा सकता है और इचिंग भी नहीं होता और भी बहुत सारे फ़ायदे होते हैं। मगर फिर भी अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करने से मना करते हैं ताकि उनका वर्जिनिटी लूज ना हो। 

वर्जिनिटी क्या है 

आज के‌ युग में वर्जिनिटी शब्द उन लोगों के लिए यूज़ किया जाता है जो कभी भी सेक्स नहीं किए होते हैं। 

Advertisment

कुछ लोग बिलीव करते हैं कि वह हाइमन देखकर बता सकते हैं कि लड़की वर्जिन है या फिर नहीं। मगर असलियत में ऐसा कुछ नहीं होता है।‌ हाइमन एक प्रकार का टिशू होता है जो कि वजाइनल ओपनिंग को कवर करता है जो कि वजाइनल के 1/2 इन्च एरिया के अंदर होता है। मगर सभी लड़कियां हाइमन के साथ जन्म नहीं लेती है‌ साथ ही हाइमन बहुत सारी एक्टिविटी के करने कारण भी टूट जाता है जैसे कि बाइक राइडिंग, डांसिंग, एक्सरसाइज, रनिंग, जंपिंग‌ और टैंपोंन के इस्तेमाल से भी। 

क्या मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज होती है

नहीं, मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन के इस्तेमाल से वर्जिनिटी लूज नहीं होता है। इसका इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान  किया जाता हैं और आपके शारीर को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। लेकिन ध्यान दें कि, यदि आपको किसी भी स्वास्थ्य समस्या का अनुभव होता है, तब डॉक्टर से सलाह ले। 

Advertisment

वर्जिनिटी जैसा टर्म मेडिकल फील्ड में भी डिफाइन नहीं किया गया है। यह एक प्रकार का मिथक है जो लोगों के द्वारा बनाया गया है। महिला और पुरुष के शरीर में ऐसा कोई भी निशान या मार्क नहीं होता है जो यह बताएं कि वे वर्जिन है या नहीं।

#Menstrual Cup Or Tampon #मेंस्ट्रूअल कप और टैंपोंन #वर्जिनिटी #Virginity
Advertisment