Advertisment

क्या Marriage आपकी सभी समस्याओं का समाधान है? आइए जानें

इस बारे में तो नहीं कह सकते कि पूरी दुनिया के माँ-बाप डिस्प्ले करते हैं या नहीं शादी कर लो सिंड्रोम लेकिन इंडियन मदर्स तो पक्का शादी करने से बहुत ऑब्सेस्ड हैं कि बेटी की शादी सही उम्र में एक अच्छे लड़के के साथ हो जानी चाहिए। 

author-image
Rajveer Kaur
New Update

Does Marriage Have The Answers To All Of Your Problems: आपने ऐसे जरूर सुना होगा कि अगर आप डिप्रेस्ड फील कर रहे हैं तो शादी कर लो, गुस्सा ज्यादा आता है तो शादी कर लो, तुम वैसे भी टॉपर टाइप्स तो हो नहीं तो इसलिए तुम शादी कर लो और अगर शादी हो गई है और हस्बैंड के साथ आर्गुमेंट हो रहे हैं अब तुम लोगों को बच्चा कर लेना चाहिए। बेबी के आने के बाद सब ठीक हो जाएगा। इस बारे में तो नहीं कह सकते कि पूरी दुनिया के माँ-बाप डिस्प्ले करते हैं या नहीं शादी कर लो सिंड्रोम लेकिन इंडियन मदर्स तो पक्का शादी करने से बहुत ऑब्सेस्ड हैं कि बेटी की शादी सही उम्र में एक अच्छे लड़के के साथ हो जानी चाहिए। 

Advertisment

क्या शादी आपकी सभी समस्याओं का समाधान है? आइए जानें

भारतीय पैरेंट्स शादी को लेकर ऑब्सेस्ड रहते हैं। उनका मानना है कि अभी से देखना शुरू करेंगे तब जाके दो-तीन साल में अच्छा लड़का मिलेगा। प्यार से मनाने से लेकर, इमोशनल ब्लैकमेल करने तक इंडियन पेरेंट्स हर वो तरीका अपनाते हैं जिससे उनके बच्चे शादी के लिए मान जाएं। हमारे टाइम पर तो बिना पूछे कर देते थे। हम तो यहां फिर तुम्हारी मर्जी पूछ रहे हैं। सच में,क्या शानदार बात कहीं हैं! क्या उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि आपके समय की बातें अब बिट चुकी हैं। उन्हें इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि आज के समय में हम आगे की सोच रखते हैं। तुम्हारे सारे दोस्तों की शादी तो हो गई है। तुम कब करोगी?

यह बिल्कुल नहीं है कि अगर हमारे दोस्त रिश्तेदार या फिर आसपास के लोग शादी कर रहे हैं तो हमें भी कर लेनी चाहिए  हमें यह मानना पड़ेगा कि हमारी माताएं भी पितृसत्ता सोच का शिकार रहीं है और सालों से टॉक्सिक सोशल कंडीशनिंग से गुजरी हैं  उनके लिए भी यह बहुत मुश्किल है कि वह इन बातों को या फिर मान्यताओं को छोड़ दें। भारतीय मदर हमेशा ही अपने बच्चों के प्रति गहरे प्यार और समाज की उनसे अपेक्षाओं के बीच फंस जाती हैं  आखिर में क्या होता है कि वह अपने ही बच्चों को हर्ट कर देती हैं क्योंकि समाज का दबाव ही इतना ज्यादा होता है। उन्हें लगता है कि अगर हम समाज भी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाएंगे तो हमारी इज्जत नहीं होगी।

Advertisment

इसलिए बहुत जरूरी है कि पेरेंट्स और बच्चे दूसरे के साथ समय व्यतीत करें और बच्चे उन्हें बताएं कि कैसे समय बदल रहा है और उनके जिंदगी को लेकर गोल क्या हैं? आखिर में यह आपकी जिंदगी है और आपकी ही चॉइस है। आप कब शादी करना चाहते हैं? कब बच्चे करना चाहते हैं? या फिर सिंगल ही रहते हुए लाइफ को एंजॉय करना चाहते हैं और अकेले ही पूरी दुनिया को ट्रैवल करना चाहते हैं।

marriage problems marriage myths Marriage & Women Happy Marriage Life
Advertisment