Advertisment

I-Pill Contraception: क्या i-pill लेना सुरक्षित है? जानें इसके बारे में सभी जरूरी बातें

आज हम इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव के बारे में जानेंगे। इसके नाम से पता चल जाता है कि यह क्या काम करता हैं। यह इमरजेंसी में काम आता है। यह कांट्रेसेप्शन है जिसका मतलब यह कि कांसेप्शन और प्रेगनेंसी से प्रीवेंट करता है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
i pill

(Image Credit: Youtube)

I-Pill Contraception: क्या i-pill खाने से अबॉर्शन हो जाता है? सब डॉक्टर्स यह क्यों बोलते हैं कि बुरा है। यह कैसे काम करता है? आप सेक्स करते हैं, पिल लेते हैं और प्रेग्नेंट नहीं होते। आज हम इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव के बारे में जानेंगे। इसके नाम से पता चल जाता है कि यह क्या काम करता हैं। यह इमरजेंसी में काम आता है। यह कांट्रेसेप्शन है जिसका मतलब यह कि कांसेप्शन और प्रेगनेंसी से प्रीवेंट करता है। आपको इसे बहुत बार यूज करना पड़ सकता है जैसे आपने कंडोम इस्तेमाल किया हो लेकिन वह बीच में टूट गया हो या आप इसे लगाना ही भूल गए हो। आमतौर पर अगर कहे तो आपका बर्थ कंट्रोल फेल हो गया हो। आइए जानते हैं कि इमरजेंसी कांट्रेसेप्टिव्स क्या है, कैसे काम करता है और उसके साइड इफेक्ट क्या है-

Advertisment

क्या i-pill लेना सुरक्षित है? जानें इसके बारे में सभी जरूरी बातें

Intrauterine Device

भारत में दो प्रकार के इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव अवेलेबल होते हैं। पहला IUD या Intrauterine Device छोटा सा T शेप डिवाइस है जो आपके यूट्रस में लगाया जाता है। यूट्रस वो कैविटी है जहां बेबी नॉर्मली होता है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते और आप एक एमरजैंसी कांट्रेसेप्टिव यूज करना चाहते हैं तो आप IUD यूज कर सकते हैं जो यहां अंदर बैठेगा और बेबी को फॉर्म होने से बचाएगा।

Advertisment

Intrauterine Device लेने के लिए आपको एक डॉक्टर से मिलने की जरुरत है जो इस डिवाइस को आपके अंदर इंसर्ट करेगा। यह सब कुछ अनप्रोटेक्टेड सेक्स होने के पांच दिन के अंदर होगा। यह बेस्ट एमरजैंसी कांट्रेसेप्शन मेथड है पर इसके लिए एक डॉक्टर और एक हॉस्पिटल चाहिए जहां वो इस डिवाइस को इंसर्ट कर सके। यह सब sterilize कंडीशंस के अंदर मतलब एक ऐसे कंडीशन में जहां इंफेक्शंस होने का खतरा ना हो वहां होना चाहिए।

Hormonal Pills

दूसरा इमरजेंसी कांट्रेसेप्शन जो मार्किट में अवेलेबल है आप सब डॉक्टर के पास आई यू डी के लिए नहीं जा सकते और यह सब कुछ काफी टफ भी हो सकता है। यह ध्यान रखिए कि IUD सबसे इफेक्टिव इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव है लेकिन आप हार्मोनल पिल भी यूज कर सकते हैं। यह पिल्स बहुत सारे तरीके से काम करते हैं तो यूट्रस के साइड में ovaries होती है जो हर महीने एग बनाती हैं और उन्हें रिलीज करती हैं। जब एग और स्पर्म एक साथ फ्यूज करता है तो आपको लिटिल बेबी मिलता है। अगर आप इसे एग को रिलीज़ होने से ही बचा लें तो यह एग, स्पर्म से नहीं मिलेगा और फ्यूजन भी नहीं होगा जिससे बेबी फॉर्म नहीं होगा।

Advertisment

हार्मोनल पिल या तो उस एग को रिलीज़ होने से रोकते हैं या प्रोसेस में देरी करते हैं। अगर एक स्पर्म एग से फ्यूज़ होने चला भी जाता है और एक एंब्रियो फॉर्म हो भी जाता है तो यह हारमोनल पर इस बात का ध्यान रखेगी कि वह एंब्रियो यूट्रस की लाइनिंग से अटैच ना हो। इसे इंप्लांटेशन कहते हैं। हार्मोनल पिल्स एंब्रियो को यूटर्स से इमप्लांट होने से रोकते हैं तो इससे आपको पता चला कि इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स किस तरह प्रेगनेंसी होने से रोकते हैं। 

हार्मोनल पिल्स को आप किसी भी फार्मेसी से खरीद सकते हैं और इन्हें खुद ही ले सकते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यह नॉर्मली दो के पैकेज में आते हैं या एक सिंगल डोज के फॉर्म में भी आते हैं। आप इन्हें अनप्रोटेक्टेड सेक्स होने के 72 घंटों के अंदर-अंदर खा सकते हैं। यह सिंपल है आप बस पानी के साथ उसे ख लीजिए और आप बिल्कुल ठीक होंगी ।बहुत सारे लोगों को इन पिल्स के साइड इफेक्ट भी होते हैं। 

Side Effects

Advertisment

IUD यूज करने के भी साइड इफेक्ट होते हैं जैसे हर महीने बिल्डिंग का बढ़ जाना या इन्फेक्शन हो जाना लेकिन अगर आप इसे एक ट्रेंड और रजिस्टर्ड पर्सन से करवाते हैं तो प्रॉब्लम नहीं होगी।

अब इमर्जेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव पिल्स के बहुत साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे टेन्डर या सोर ब्रेस्ट, इररेगुलर ब्लीडिंग। कई लोगों को इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल लेने के एकदम बाद भी ब्लीडिंग होती है तो इससे यह होता है कि अगर आप अपना पीरियड तीन हफ्तों में एक्सपेक्ट कर रहे हैं तो वह उसी समय आ सकता है। यह पिल के काम करने का एक तरीका है और इसलिए यह नॉर्मल है।

इसके अलावा आप को nausea भी हो सकता है जिसकी वजह से आपको पूरा टाइम उल्टी करने का मन करे और आपको सिरदर्द भी महसूस हो सकता है। कुछ लोगों को में हल्के एलर्जी के लक्षण भी दिखाई देते हैं। अगर ऐसा हो रहा है तो प्लीज अपने डॉक्टर से मिलिए। आपको उल्टी करने जैसी फीलिंग या थकान भी महसूस हो सकती है 

Advertisment

Long-Term साइड इफेक्ट क्या है?

वैसे तो इमरजेंसी कॉन्ट्रसेप्टिव का आपकी फर्टिलिटी या आपकी हेल्थ पर लोंग टर्म इफेक्ट नहीं हुआ था पर आपको फिर भी इन्हें अपने रेगुलर कांट्रेसेप्टिव के फॉर्म में यूज नहीं करना चाहिए। वही इमरजेंसी कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स हारमोंस की बहुत ही हेवी डोज के साथ आते हैं। यह आपके रेगुलर और नेचुरल मेंस्ट्रूअल साइकिल के पैटर्न को चेंज करते हैं। इसकी वजह से आप कुछ साइड इफेक्ट फेस कर सकते हैं और ऐसा कोई नहीं चाहता। इसलिए अच्छे रेगुलर कॉन्ट्रसेप्टिव पर ही विश्वास करें जैसे कंडोम जो STI और आपको प्रेगनेंसी से भी बचाते हैं। इससे आपको डबल फायदा है। इसके अलावा अपने डॉक्टर से आप दूसरे हार्मोनल कॉन्ट्रसेप्टिव के बारे में भी पूछ सकते हैं जो आपको सेफ लगते हैं।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Advertisment

Hormonal Pills Contraception IUD I-Pill Contraception
Advertisment