Advertisment

Sexual Coercion: Boyfriend का Sex के लिए फोर्स करना कितना सही? चलिए जानते हैं?

जब आप किसी के साथ प्रेशर, मैनिपुलेशन, जबरदस्ती या फिर धमकी के कारण उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाते हैं तो इसे Sexual Coercion कहते हैं। इस स्थिति का बहुत सारी लड़कियां सामना करती है।

author-image
Rajveer Kaur
New Update
Sexual coercion

(Image Credit: iStock)

Sexual Coercion: क्या आपका भी बॉयफ्रेंड इस बात के लिए आपको तंग कर रहा है कि आप उनके साथ सेक्स क्यों नहीं कर रहे हैं? चाहे आपने इससे पहले कभी किया भी ना हो। इसके साथ ही वो आपको ऐसी बातें कह रहा है कि अगर तुम मेरे से प्यार करती हो तो तुम्हें प्रूफ करना पड़ेगा। तुम मेरे साथ सेक्स क्यों नहीं करती। मेरे सारे दोस्तों की गर्लफ्रेंड्स ने उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाए हैं, तुम्हें क्या प्रॉब्लम है? तुम मेरे साथ क्यों नहीं सेक्स कर सकती। वह आपको इस बात के लिए दबाव में डाल रहा है कि आप उनके साथ सेक्स के लिए मना क्यों कर रहे हो। वह आपकी कंसेंट को सीरियस नहीं ले रहा है।

Advertisment

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यह गलत है और बिना कंसेंट के सेक्स करना कभी भी सही नहीं है चाहे आप किसी से प्यार करते हैं या फिर आप शादीशुदा है। कंसेंट के बिना सेक्स बिल्कुल गलत है। आपको इस बात के लिए कोई भी फोर्स या मैनिपुलेट नहीं कर सकता कि आप उनके साथ सेक्स करें।

Boyfriend का Sex के लिए फोर्स करना कितना सही? चलिए जानते हैं?

Sexual Coercion क्या है?

Advertisment

जब आप किसी के साथ प्रेशर, मैनिपुलेशन, जबरदस्ती या फिर धमकी के कारण उनके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाते हैं तो इसे Sexual Coercion कहते हैं। इस स्थिति का बहुत सारी लड़कियां सामना करती हैं। ऐसे में वो सेक्स के लिए राजी हो जाती है क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें अपने पार्टनर के लिए ऐसा करना ही पड़ेगा या फिर उनका पार्टनर उनसे ज्यादा पावर होल्ड करता है इसलिए वो उन्हें मना नहीं कर सकती है।

ऐसे में उनके दिमाग में बहुत सारे विचार भी आते हैं कि वो मुझसे प्यार करना बंद तो नहीं कर देगा। ऐसी स्थिति सेक्सुअल एब्यूज का एक फॉर्म है। अगर आपका पार्टनर आपके साथ यह सब कुछ कर रहा है तो वह बिल्कुल गलत है।

क्या इसका मतलब आपका पार्टनर गलत या खराब खराब व्यक्ति है?

Advertisment

आपका पार्टनर एक अच्छा इंसान हो सकता है लेकिन उसकी परवरिश समाज की कंडीशनिंग के हिसाब से हो सकती है। हमारे समाज में हमेशा लड़की को यही सिखाया जाता है कि कैसे लड़की की ना को हमेशा हां में बदलना उनकी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उन्हें बेड पर भी डोमिनेट ही रहना होगा। इसके साथ उन्हें यह भी बोला जाएगा कि लड़कियां तो हमेशा मना ही करेगी क्योंकि वो शर्म महसूस करती है और यह लड़की के डीसेंट होने का एक लक्षण है। यहां पर लड़कों की सोच गलत है। लड़की इसलिए मना नहीं कर रही है क्योंकि उसे शर्म आ रही है। वो इसलिए भी मना कर सकती है क्योंकि वो आपके साथ कुछ नहीं करना चाहती है।

इसके साथ ही आपको इस बात को किसी को एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं है कि आप उनके साथ सेक्स क्यों नहीं करना चाह रहे हैं। यह पूरे रूप से आपकी चॉइस है। पार्टनर को कंसेंट की रेस्पेक्ट करनी चाहिए वो भी बिना उनसे कोई एक्सप्लेन मांगे कि आप ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं। आप खुद की वैल्यू करें और अगर आप मना कर रहे हैं तो उसे बात की भी रिस्पेक्ट करें।

sex Boyfriend Sexual Coercion
Advertisment