Seal Todna Or Virginity: आपने हमेशा लड़कों को इस बारे में बात करते हुए सुना होगा कि उन्होंने कितनी लड़कियों की सील तोड़ी है। जो लोग नहीं जानते की सील तोड़ना क्या होता है यह एक euphemism है जो लड़की की वर्जिनिटी तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस बारे में लड़के इस तरह बताते हैं कि वह ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने लड़की की वर्जिनिटी तोड़ी है या फिर वह उनके पहले सेक्सुअल पार्टनर है। आज भी लोगों के बीच महिलाओं की वर्जिनिटी को लेकर बहुत ज्यादा ऑब्सेशन है। इसको लेकर वह किसी भी हद तक जा सकते हैं-
क्यों 'सील तोड़ना' शान समझा जाता है? जानें इसकी सच्चाई
वर्जिनिटी तोड़ने का कॉन्सेप्ट समझते हैं
सबसे पहली बात सील तोड़ना या फिर वर्जिनिटी तोड़ने जैसा कुछ भी नहीं है और जो लोग कहते हैं कि वो हाइमन ब्रेक करते हैं तो हाइमन एक बहुत पतला और कमजोर टिशु होता है जो वेजाइनल की एंट्रेस पर मौजूद होता है. यह एक पर्दे की तरह होता है इसे आप इसे मर्जी दिशा में मूव कर सकते हैं और यह हर लड़की में नहीं होता है। कुछ लड़कियों में यह जन्म से ही नहीं होता है और कुछ में एथलीट या फिर जिमनास्टिक के कारण पहले ही टूट जाता है। यह शील्ड की तरह नहीं होता है क्योंकि इसमें पहले से ही छोटे-छोटे छेद होते हैं जहां से आपका पीरियड ब्लड बाहर आता है
Imperforate Hymen
यह एक ऐसा हाइमन (Hymen) होता है जिसमें छेद नहीं होते हैं और फिर डॉक्टर सर्जिकल प्रोसीजर से इसमें छेद करते हैं ताकि उसमें से ब्लड बाहर आ सके और उनके पीरियड नॉर्मल हो सके।
हाइमन इस बात का इंडिकेटर नहीं है कि आपने पहले सेक्स किया है या नहीं। कुछ लोगों का यह भी मानना होता है कि पहली बार सेक्स करने पर ब्लड आना चाहिए कुछ लोगों की तरफ से फेक वर्जिनिटी के लिए ब्लड पिल का भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो 50 से 60% महिलाओं को सेक्स के बाद ब्लीडिंग नहीं होती है
यह कोई अचीवमेंट नहीं है
पुरुषों को इस बात के लिए इतना प्राइड क्यों होता है कि वो किसी महिला की सील तोड़ रहे हैं सिर्फ इसलिए कि वह अपने दोस्तों के सामने इस बात की शोखी मार सके लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। अगर आप कुछ अच्छे लोगों के साथ बात करेंगे तो आपको पता चलेगा यह कोई अचीवमेंट नहीं है।
महिला को सिर्फ सेक्स की नजर तक देखना और उनकी रिस्पेक्ट या केयर नहीं करना आपको किसी एंगल से सही नहीं बनाता है। जब एक पुरुष बहुत सारी महिलाओं के साथ सेक्शुअली एक्टिव होते हैं तब उन्हें बहुत ही अच्छी निगाह से देखा जाता है लेकिन वहीं जब औरतों के मल्टीप्ल पार्टनर्स होते हैं तब उसे स्लट या फिर इस्तेमाल की होई आइटम बोला जाता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।