Skincare Mistakes: आप अपने चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करते है। कई लोग घर पर बनाए चीजों का इस्तेमाल करना भी पसंद करते है जो काफी कोस्ट ईफेक्टिव भी होता और साथ ही घर पर ही सब कुछ मिल जाता है। लेकिन अनजाने मे हम कुछ ऐसे चीजे अपने चेहरे पर लगा देते है जो हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद ना होके उसको और नुकसान पहुंचा देता है।
गलती से भी अपने चेहरे पर ना लगाए यह चीजें
1. Hot Water
आपको कभी भी गरम पानी से अपने चेहरे को नहीं धोना चाहिए। यह आपके चेहरे से मॉइस्चर को खत्म करती है और डीहाईड्रेट बनाती है। यह आपके चेहरे की त्वचा को खराब कर देती है इसलिए आप जब भी अपना चेहरा साफ करे तो हमेशा ठंडा पानी या गुनगुना पानी से धोए।
2. Toothpaste
आपने कई बार सुना होगा की पिंपल्स पर टूथ्पैस्ट लगाने से वह ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि आपकी त्वचा मे परेशानी होगी। टूथ्पैस्ट मे ट्राईकलोसन पाया जाता है साथ ही केमिकलस और अल्कोहॉलस भी पाए जाते है जिससे आपकी त्वचा मे इरिटैशन होगी और ब्लेमेशिस या पोस्ट इंफलामेट्री हाइपरपिगमेनटेशन की समस्या हो सकती है।
3. Baking Soda
अक्सर लोग बेकिंग सोडा को अपने चेहरे के कम्प्लेक्शन को लाइटन करने के लिए इस्तेमाल करते है लेकिन यह आपकी त्वचा को परेशान करेगी। आपको इरिटैशन हो सकती है और ज्यादा हाइपरपिगमेनटेशन की समस्या बढ़ सकती है।
4. Lemon Juice
कई लोग नींबू के रस को अपने चेहरे पर यह सोच कर लगाते है की वह ब्लेमेशिस को कम करेगा लेकिन यह सिट्रिक ऐसिड है भले ही वह एएचए है लेकिन कॉन्सेंटरटेड है और इसलिए यह आपके चेहरे को और ज्यादा इरिटैट करेगी और खास कर जब आपका चेहरा ड्राइ होगा और इससे आपको पोस्ट इंफलामेट्री हाइपरपिगमेनटेशन की समस्या हो सकती है।
5. Apple Cider Vinegar
चेहरे पर एप्पल साइडर विनेगर लगाने से आपकी त्वचा इरिटैट करने लगेगा क्योंकि यह कॉस्टिक है और यह एक ऐसिड है जिससे आपके चेहरे पर जलन होगी और स्कारस आएंगे और साथ ही स्किन डारकेनिंग और हाइपरपिगमेंटशन की समस्या हो सकती है।